Apple AirPods with Built-in-Camera: एप्पल अपने यूजर्स के लिए कुछ-न-कुछ खास करता ही रहता है. अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए ऐसे एयरपोड तैयार कर रही है जोकि बिल्ट इन कैमरा से लैस होने वाले हैं. इसको लेकर एक रिपार्ट भी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि एप्पल आजकल बिल्ट-इन कैमरा वाले नये एयरपॉड्स पर काम कर रहा है, जिसमें इन्फ्रारेड कैमरा होगा. ये आईफोन में यूज होने वाली फेस आईडी टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे.


इंड्रस्टी एनालिस्ट Ming-Chi-Kuo की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने प्रोडक्ट्स में एडवांस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. इन्हीं प्रोडक्ट में एप्पल के लेटेस्ट एयरपॉड्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि बिल्ट-इन-इन्फ्रारेड वाले एयरपॉड्स का मास प्रोडक्शन साल 2026 से शुरू होने जा रहा है.


एयरपॉड्स में मिलने वाले हैं ये फीचर्स


AirPods के खास कैमरे से हवा में हाथ हिलाकर भी आप अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे. Kuo के मुताबिक, कैमरा वाले एयरपॉड्स यूजर्स के Spatial Audio एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करेंगे. इसके साथ ही ये Spatial Computing के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह नया फीचर लाया जा सकता है.


एयरपोड्स को Vision Pro Headset के साथ पेयर कर नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस तरह यूजर अपने डिवाइस से बेहतर तरीके से इंटरेक्ट कर सकेगा.


ताइवान की कंपनी कंपोनेंट कर सकती है सप्लाई


एप्पल के लेटेस्ट एयरपोड्स में यूजर को डिवाइस के साथ एयर गेस्चर कंट्रोल को लेकर भी बेहतर सुविधा मिलने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन एयरपॉड्स के लिए नए कंपोनेंट की सप्लाई करेगी. यह कंपनी शुरुआत में 10 मिलियन एयरपॉड्स के लिए पार्ट्स बनाने की तैयारी कर रही है.  


यह भी पढ़ें:-


अभी तक नहीं किया तो आज ही करा लें ये रिचार्ज, वरना कल से लगेंगे 600 रुपये ज्यादा