Apple Launch Event: लेटेस्ट फीचर्स के साथ Apple ने लॉन्च किए नए AirPods 3, नए कलर में मिलेगा HomePod mini
AirPods 3: Apple ने अपने नए AirPods 3 को 18,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. भारत में AirPods 3 की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.
Apple Launch Event Highlights: टेक जाएंट Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में नए MacBook Pro मॉडल्स के अलावा नए AirPods भी लॉन्च किए हैं. ये वायरलेस इयरबड्स कंपनी के थर्ड-जेनरेशन ऑडियो डिवाइस है. AirPods 3 का डिजाइन भले ही AirPods Pro जैसा हो लेकिन इसमें नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
इतनी है कीमत
Apple ने अपने नए AirPods 3 को 18,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है. वहीं इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. भारत में AirPods 3 की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू की जाएगी. अगर इस फेस्टिव सीजन इन्हें घर लाना चाहते हैं तो Apple के ऑनलाइन इंडिया स्टोर से इसे खरीद सकते हैं.
मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी ने AirPods 3 की डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है. इसमें प्रेशर कंट्रोल करने के लिए फोर्स सेंसर लगाया गया है. ये Siri के वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. नए एयरपॉड्स में पसीने और पानी से बचाव वाली IPX4 रेटिंग के साथ Adaptve EQ और Spatial Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये छह घंटे का बैटरी बैकअप देंगे. ये एयरपॉड्स फास्ट चार्जिंग केस के साथ मिलेंगे जो कि MagSafe भी सपोर्ट करेगा.
अब नए कलर में मिलेगा HomePod mini
Apple ने अपने लॉन्च इवेंट में मैकबुक और एयरपॉड्स के अलावा HomePod mini को भी नए कलर में पेश किया है, जिसके बाद अब ये Yellow, Orange और Blue कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा. HomePod mini का नए कलर वेरिएंट की बिक्री अगले महीने से शुरू की जाएगी. इसकी प्राइस 9,990 रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें
Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल