Apple ने लॉन्च किया सस्ता ऑफर, Apple one के 195 रुपए के सब्सक्रिप्शन में पाएं ये सर्विस
Apple One बंडल सब्सक्रिप्शन सर्विस आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है. कंपनी आपको मात्र 195 के प्लान में Apple Music और ऐपल की दूसरी सर्विस दे रही है. ये प्लान आपकी पूरी फैमिली के लिए परफेक्ट प्लान हो सकता है.
अमेरिकी कंपनी Apple ने अपने खास इवेंट Time Flies में Apple One सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया. Apple One बंडल सब्सक्रिप्शन में आपको ऐपल की कई सर्विस मिलेंगी. भारत में Apple One की सर्विस तीन ऑप्शन्स में मिलेगी. Apple One इंडिविजुअल जिसके लिए आपको 195 रुपये हर महीने देने होंगे. जबकि Apple One फैमिली के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 365 रुपये मंथली चुकाने होंगे.
Apple One सब्सक्रिप्शन में आपको Apple Music, Apple TV+, Apple Arcade और क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा. भारत में फिलहाल आपको Apple News+ और Apple Fitness+ की सर्विस नहीं होने की वजह से आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा. Apple One के सब्सक्रिप्शन में आपके इन सर्विस के साथ 50GB का iCloud स्टोरेज भी मिलेगा.
जबकि ऐपल वन के फैमिली सब्सक्रिप्शन को आप अपने पूरे परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके प्लान में आपको 200GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. जिसे आप छह फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते हैं.
कंपनी की ओर से अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के लिए Apple One Premier का प्लान भी पेश किया गया है जिसमें आपको 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज मिलता है.
भारत में ऐपल की ओर से अभी iCloud, Apple Music, Apple TV+ जैसी सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं. इन सर्विसेज को यूज करने वालों को इसके लिए मंथली रेंट देना होता है. इसके अलावा Apple Arcade भी पहले से यहां उपलब्ध है. हालांकि अब कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया नया प्लान Apple One बंडल यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद और किफायती प्लान है. अब आपको अलग अलग ऐप के सब्सक्रिप्शन का झंझट नहीं है.