iPad Mini New Model: एप्पल ने एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ नया आईपैड मिनी लॉन्च कर दिया है. यह 7वीं जनरेशन का आईपैड मॉडल है, जिसे A17 Pro चिपसेट की सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. खास बात ये भी है कि इस नए आईपैड मिनी पर एप्पल पेंसिल प्रो से काम किया जा सकता है. एप्पल ने इस मॉडल को तीन साल बाद अपडेट किया है. इस आईपैड में Apple Intelligence की सुविधा मिलेगी, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल है. इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स दिए गए हैं, जो पहली बार आईपैड मिनी में आए हैं. 


आईपैड मिनी में पहली बार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Apple Intelligence ही है. हाल ही में लॉन्च आईफोन 16 सीरीज में भी Apple Intelligence की सुविधा मिली थी. ये नया आईपैड मिनी एप्पल पेंसिल प्रो को सपोर्ट करता है. इस आईपैड में बेस स्टोरेज के तौर पर 128GB ऑफर किया जा रहा है, जबकि पुराने आईपैड मिनी मॉडल में 64GB था. 


जानें नए आईपैड मिनी के स्पेसिफिकेशन


iPad Mini 7 एप्पल A17 Pro चिपसेट को सपोर्ट करता है. ये वही चिपसेट है जो पिछले साल के एप्पल के फ्लैगशिप iPhone 15 Pro में मिला था. आईपैड मिनी पर चलने वाला iPadOS 18 सबी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है. 


इसके अलावा, इस आईपैड में नए राइटिंग टूल्स और नया Siri सपोर्ट जैसे बेनिफिट्स दिए गए हैं. साथ ही ये पूरे दिन की बैटरी बैकअप भी देता है. बात करें डिस्प्ले की तो इसमें 8.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. एप्पल का ये नए आईपैड Wi-Fi 6E को सपोर्ट करता है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले दोगुनी परफॉर्मेंस देता है.


आईपैड मिनी की कैमरा क्वालिटी


बात करें कैमरे की तो इसमें  12MP का रियर कैमरा शामिल किया है, जो बेहतर डायनेमिक रेंज के साथ आता है. साथ ही फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, इसमें स्मार्ट डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए SmartHDR 4 की सपोर्ट मिलेगी.


नए आईपैड मिनी की कीमत


एप्पल आईपैड मिनी तीन स्टोरेज में पेश किया गया है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB मौजूद है. 128GB वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. 


नए आईपैड मिनी: कलर ऑप्शन


नए आईपैड मिनी में चार कलर ऑप्शनंश – ब्लू, वॉयलेट, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे हैं. 


नए आईपैड मिनी की उपलब्धता


इस नए आईपैड मिनी को 23 अक्टूबर से एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और एपल BKC और एप्पल साकेत स्टोर समेत ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 16 अक्टूबर 2024 के 100% असली रिडीम कोड! फ्री मिलेंगे ये आइटम्स