Apple ने अपने डिवाइस के लिए उठाया iOS 14 से परदा, जानें क्या है इसके टॉप फीचर्स
एपल ने सोमवार को अपने पहले डिजिटल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए सॉफ्टवेयर अपडेट का खुलासा किया. एपल के डिवाइस के मद्देनजर इस अपडेट का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था.
![Apple ने अपने डिवाइस के लिए उठाया iOS 14 से परदा, जानें क्या है इसके टॉप फीचर्स Apple launches iOS 14 for its device, know what its top features are Apple ने अपने डिवाइस के लिए उठाया iOS 14 से परदा, जानें क्या है इसके टॉप फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/23071958/JGcnD9G.10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज टेक कंपनी ने एपल ने अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए iOS 14 आधिकारिक घोषणा कर दी है. एपल ने सोमवार को अपने पहले डिजिटल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए सॉफ्टवेयर का खुलासा किया. एपल डिवाइस के मद्देनजर इस अपडेट का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट में क्या खास होगा आइए जानते हैं.
नए iOS 14 अपडेट सॉफ़्टवेयर के स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें रिडिज़ाइन्ड स्क्रीन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें ऐप लाइब्रेरी कहा जाता है. iOS 14 के अपडेट के जरिए अलग-अलग पेज के लिए क्लीनर फीचर इंट्रोड्यूस किए गए हैं. नए अपडेट के माध्यम से एपल डिवाइस में विजेट के जरिए एप की साइज और लोकेशन कस्टमाइज किया जा सकता है. जैसे आप मौसम के बारे में जानकारी रखने वाले बॉक्स का आकार और उसकी लोकेशन बदल पाएंगे.
कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में एपल ने अपनी मेमोजी में भी बदलाव किए हैं. नए अपडेट में खास तौर पर फेस कवरिंग मेमोजी को इंट्रोड्यूस किया गाय है. इसके अलावा मैसेज पिन कॉन्टैक्ट और मेन्शन और इन लाइन रिप्लाई के जेस्चर में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
यहां पढ़ें Google Pixel 4a भारत में अगले महीने हो सकता है लॉन्च, Samsung को मिलेगी चुनौती Google की AI बेस्ड फोटो प्रिंटिंग सर्विस 30 जून से हो रही है बंद, जानें इसके पीछे क्या वजह हैं![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)