(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple ने लॉन्च किए नए MacBook Pro: पावरफुल चिप्स और नैनो टेक्सचर डिस्प्ले से लैस
Apple ने M4, M4 Pro, और M4 Max चिप्स के साथ नए MacBook Pro मॉडल्स लॉन्च किए हैं. हाई-परफॉर्मेंस के साथ नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले और एडवांस कनेक्टिविटी विकल्प इसे खास बनाते हैं.
Apple ने अपने नए MacBook Pro मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं, जो कि लेटेस्ट M4, M4 Pro, और M4 Max चिपसेट्स से लैस हैं. ये नए MacBook Pro मॉडल्स 14-इंच और 16-इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध हैं और Apple का कहना है कि M4 सीरीज़ चिप्स अब तक के सबसे तेज़ और एडवांस हैं. जबकि नए मॉडल्स में डिज़ाइन में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए गए हैं, इनकी परफॉर्मेंस और फीचर्स पिछले वेरिएंट्स से कहीं बेहतर हैं.
शुरुआती मॉडल में M4 चिप है, जिसमें 8-कोर CPU और GPU और 16GB रैम है. वहीं, M4 Pro चिप में 14-कोर CPU, 20-कोर GPU और 64GB तक मेमोरी सपोर्ट है. अधिक पावरफुल M4 Max चिप में 16-कोर CPU और 40-कोर GPU के साथ 128GB तक मेमोरी सपोर्ट दिया गया है. इन चिप्स को 3-नैनोमीटर प्रोसेस पर बनाया गया है, जो एफिसिएंसी और स्पीड को बेहतर बनाता है. साथ ही, ये नए चिप्स गेमिंग और ग्राफिक्स-हेवी कार्यों के लिए रे ट्रेसिंग और मेष शेडिंग जैसी नए फीचर्स के साथ आते हैं, जो परफॉर्मेंस को और अधिक बढ़ाते हैं.
नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले से लैस
इसके अलावा, Apple ने नए MacBook Pro में “नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले” विकल्प दिया है, जो हाई ब्राइटनेस में भी स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन को कम करता है. यह स्क्रीन अब HDR कंटेंट के लिए 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और नार्मल कंडीशंस में 1000 निट्स तक ब्राइटनेस दे सकती है. MacBook Pro मॉडल्स में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा भी दिया गया है, जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस और वीडियो कॉल्स के दौरान यूजर को फ्रेम के केंद्र में रखने में मदद करता है.
कनेक्टिविटी के मामले में, M4 वर्जन में तीन Thunderbolt 4 पोर्ट्स हैं जबकि M4 Pro और M4 Max मॉडल्स में Thunderbolt 5 पोर्ट्स दिए गए हैं. इनके अलावा, HDMI पोर्ट, एक SDXC कार्ड स्लॉट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल हैं.
नए मैकबुक की कीमत
भारत में नए MacBook Pro की कीमतें 1,69,900 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि M4 Pro और M4 Max वेरिएंट्स क्रमशः 1,89,900 रुपये और 2,09,900 रुपये से शुरू होते हैं. ये मॉडल्स अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और 8 नवंबर से Apple के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में खरीदे जा सकेंगे.
ये नए मॉडल्स उपयोगकर्ताओं के लिए हाई परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स का कॉम्बिनेशन पेश करते हैं, जिससे प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: