Apple: आजकल अमेज़न पर फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है. यह सेल 15 अगस्त को आने वाले भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित की गई है. इस सेल में कई स्मार्टफोन्स समेत अन्य कैटेगेरियों के अनेकों प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे प्रीमियम प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसपर हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 47 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 


MacBook पर शानदार डिस्काउंट


इस प्रोडक्ट का नाम Apple MacBook Air M1 है. एप्पल के इस प्रोडक्ट को लॉन्च हुए काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन फिर भी यह कई विंडोज़ लैपटॉप से काफी बेहतर है. भारत के बहुत सारे यूज़र्स को एप्पल के लैपटॉप यानी मैकबुक खरीदने का काफी मन होता है, लेकिन इसकी महंगी कीमत उन्हें बार-बार मैकबुक खरीदने से रोक देती है. 


इस बार की फ्रीडम सेल में ऐसा नहीं है. अगर आप मैकबुक खरीदना चाहते हैं तो Apple MacBook Air M1 को बड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खेल सकते हैं. आइए हम आपको इस नए मैकबुक की कीमत के बारे में बताते हैं. अमेज़न पर एप्पल के इस मैकबुक पर 29% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 99,990 रुपये है, लेकिन फिलहाल इसे सिर्फ 66,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है.


इसके अलावा अगर  आप Amazon Pay ICICI Bank कार्ड का यूज करके पेमेंट करेंगे तो आपको 3,349 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इन दो ऑफर्स के अलावा अगर आप अपने किसी पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज कराएंगे तो आपको 11,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. इन सभी बेनिफिट्स को मिलाकर एप्पल मैकबुक की कीमत 52,641 रुपये हो जाएगी. लिहाजा, एप्पल के इस मैकबुक पर यूज़र्स को 47,349 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा.


इस मैकबुक के स्पेसिफिकेशन्स


इसमें एप्पल एम1 चिपसेट, जो 8 कोर सीपीयू के साथ आता है. इस मैकबुक का प्रोसेसर पिछले मैकबुक के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देता है. इस मैकबुक में सिंगल चार्ज पर 18 घंटे  तक की बैटरी लाइफ मिलती है.  यह मैकबुक  8जीबी रैम, 13.3 इंच की रेटिना डिस्प्ले समेत कई एडवांस एप्पल फीचर्स के साथ आता है.


यह भी पढ़ें:


6000mAh बैटरी और DSLR जैसे कैमरा फोन की कीमत हुई कम, फोटोग्राफी के लिए होगा कमाल का स्मार्टफोन