Apple Update: पहले से सस्ता होगा Apple का नया MacBook Pro 2022, लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
Apple Laptop : ऐप्पल का लेटेस्ट MacBook लेना चाहते हैं, तो कुछ दिन और इंतजार करें. ऐप्पल कम कीमत वाला MacBook बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. यह एंट्री लेवल मॉडल हो सकता है.
Latest Apple Macbook : ऐप्पल का लेटेस्ट MacBook लेना चाहते हैं, लेकिन अधिक कीमत की वजह से अभी तक पीछे हट रहे तो यह खबर आपके काम की है. इस खबर को जरूर पढ़ें. दरअसल, ऐप्पल कम कीमत वाला MacBook बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. यह एंट्री लेवल मॉडल हो सकता है. आइए जानते हैं इसमें और क्या होगा खास.
कैसा हो सकता है डिस्प्ले
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल इस साल MacBook Pro 2022 को कुछ बदलावों के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. इस एंट्री लेवल MacBook में आपको बहुत कुछ मिलेगा. इसमें इंटेल चिप लगेगी. हालांकि इसमें एम2 चिप भी लग सकती है. इसमें डिस्प्ले रिफ्रेश रेट टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है.
ये चीजें नहीं मिलेंगी
इस नए मैकबुक में कम स्टोरेज, कम परफॉर्मेंस और टच स्क्रीन न होने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. यही नहीं एंट्री-लेवल मैकबुक प्रो टच बार को हटा दिया जाएगा. यह हाई-एंड मैकबुक प्रो की तरह उतरेगा, लेकिन बड़ा अंतर कम डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज होंगे. साथ ही बता दें कि इसमें न ही कोई प्रमोशन और न ही मिनीलेड डिस्प्ले होगा. बता दें कि मैकबुक 2021 प्रो ऐप्पल का टॉप परफॉर्म मैकबुक है. इसमें एम 1 प्रो और एम 1 मैक्स चिप मौजूद है, जबकि इस ने एलैपटॉप में M2 चिप है. यह M1 चिप से अच्छा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर कैसे बदलें अपनी ईमेल आईडी, ये रहा पूरा प्रोसेस
Jio Airtel और Vi के ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट