iOS 17 में मिलेंगे कई बढ़िया फीचर्स, बदल जाएगा आपका एक्सपीरियंस
एपल जून में iOS 17 रिलीज कर सकता है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में ग्राहकों को एक ऐसा फीचर मिलेगा जो एपल ने अभी तक किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑफर नहीं किया है.
Apple iOS 17: एपल के iPhone 15 को आने में अभी काफी समय है. इस मोबाइल फोन के लॉन्च होने से पहले कंपनी iOS 17 अपडेट रिलीज करेगी. ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर इंटरनेट पर कुछ जानकरी सामने आई है. कहा जा रहा है कि एपल iOS 17 में साइडलोडिंग फीचर दे सकता है. यदि ऐसा होता है तो ये कंपनी का ऐतिहासिक मूव होगा क्योकि अभी तक किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में एपल ने ये फीचर नहीं दिया है. इससे फोन की सिक्योरिटी में दिक्कत आ सकती हैं. इसके अलावा iOS 17 में नेक्स्ट जनरेशन कार प्ले और AR/VR हेडसेट का सपोर्ट भी मिल सकता है. बता दें, एपल ने नेक्स्ट जनरेशन कार प्ले का प्रिव्यू पिछले साल WWDC में दिखाया था.
कब रिलीज होगा iOS 17
एपल iOS 17 को जून में होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस में पेश कर सकता है. इस इवेंट में कंपनी ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू लोगों के बीच रखेगी. नए OS में लोगों को iOS 16 की तरह ज्यादा अपडेट देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन कंपनी कुछ छोटे बदलाव जरुर करेगी. मार्क गुरमन, Bloomberg के मुताबिक, एपल साइडलोडिंग के अलावा थर्ड पार्टी ऐप स्टोर की भी इजाजत iPhone और Ipads में दे सकता है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं है कि एपल इन अपडेट को कब से लाइव करेगा.
iOS 17 के अलावा ये सब होगा लॉन्च
वर्ल्ड डेवलपर कांफ्रेंस में एपल iOS 17 के अलावा iPad के लिए iPadOS 17, MacOS 14, WatchOS 10 और TvOS 17 को भी रिलीज करेगा. इसी इवेंट में एपल mixed-reality headset को भी लॉन्च करेगा जिसकी कीमत 3,000 डॉलर के आस-पास हो सकती है.
इन डिवाइस में चलेगा iOS 17
iPhone 15 सीरीज
iPhone 14 Pro Max
iPhone 14 Pro
iPhone 14 Plus
iPhone 14
iPhone 13 Pro Max
iPhone 13 Pro
iPhone 13
iPhone 13 mini
iPhone 12 Pro Max
iPhone 12 Pro
iPhone 12
iPhone 12 mini
iPhone 11 Pro Max
iPhone 11 Pro
iPhone 11
iPhone XS Max
iPhone XS
iPhone XR
iPhone SE (2022)
iPhone SE (2020)
यह भी पढ़ें: क्या बाल सीधे करने वाली मशीन बालों को डैमेज करती है? अगर हां... तो बचाव कैसे करें?