पिछले महीने iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने के बाद एप्पल कल तीन आईपैड बाजार में उतार सकती है. 9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए जनरेशन के आईपैड लाइनअप को कल यानि 17 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. कंपनी आईपैड एयर, आईपैड मिनी और बेस मॉडल आईपैड को नए डिजाइन और चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च कर सकती है.
स्पेक्स और डिजाइन
iPad Air 6 में कंपनी M2 चिपसेट दे सकती है. इससे इसकी परफॉर्मेंस पहले से बेहतर होगी. कंपनी ने मौजूदा आईपैड एयर को 3 साल पहले लॉन्च किया था जिसमें M1 चिप मिलती है. वहीं, आईपैड मिनी में कंपनी a16 बायोनिक चिप दे सकती है जो वर्तमान में a15 पर काम करता है. इस अपडेट की वजह से जेली स्क्रोलिंग इश्यू समाप्त होगा. 9टू5 मैक की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए आईपैड मिनी (7th जनरेशन) में कंटेंट स्क्रॉल करते समय वर्तमान पीढ़ी के आईपैड मिनी पर दिखाई देने वाली जेली स्क्रॉलिंग समस्या के प्रभाव को कम करने के लिए एक नया डिस्प्ले कंट्रोलर होगा.
iPad 11
बेस मॉडल आईपैड की बात करें करें तो इसे भी कंपनी कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च करने वाली है. इस आईपैड को पिछले साल लास्ट अपडेटेड कंपनी ने दिया था. 10th जनरेशन आईपैड में कंपनी ने स्लीक डिजाइन, पतले बेजेल्स और नए कलर ऑप्शन के साथ टच आईडी बटन का सपोर्ट दिया था. फिलहाल 11 जनरेशन के आईपैड की जानकारी सामने नहीं है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसमें a16 चिपसेट कंपनी दे सकती है.
ध्यान दें, ये खबर लीक्स आधारित है. स्पेक्स में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार और करना होगा.
19 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा ये फोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन 19 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. टिपस्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, वनप्लस ओपन की कीमत भारत में 1,39,999 रुपए हो सकती है. फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी. फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में आपको 5 कैमरा मिलेंगे. वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे सकती है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp को सरकार के साथ शेयर करना होगा यूजर्स का ये डेटा, वजह है AI!