2026 में Apple लॉन्च कर सकता है अपना पहला फोल्डेबल iPhone!, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
Foldable iPhone In 2026 : फोल्डेबल फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए, Apple 2026 की शुरुआत में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
Foldable Iphone In 2026: देश-दुनिया में फोल्डेबल फोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. यूजर्स को भी फोल्डेबल फोन्स पसंद आ रहे हैं. सैमसंग, मोटोरोला, हुआवै जैसी और भी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों के फोल्डेबल और फ्लिप फोन्स बाजार में मौजुद हैं. इसी कड़ी में एक रिपोर्ट में सामने निकलकर आया है कि एप्पल भी फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है और सब कुछ सही रहा तो कंपनी इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 2026 की शुरुआत में दुनिया एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन को देखेगी. यूजर्स की तरफ से भी काफी समय से फोल्डेबल आईफोन को लाने की मांग की जा रही थी.
फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है एप्पल
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोल्डेबल फोन का काम आईडिएशन स्टेज से आगे बढ़ चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने फोल्डेबल फोन में लगने वाले पुर्जों के लिए एशिया के आपूर्तिकर्ताओं से भी संपर्क किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस प्रोडेक्ट के लिए एक V68 नाम से इंटरनल कोड भी बनाया है. एप्पल जब भी फोल्डेबल फोन को लॉच करेगा तो उसकी सीधी टक्कर सैमसंग के फोल्डेबल और फ्लिप फोन से होगी. यूजर्स को एक नया एक्सपिरियंस देने के लिए सैमसंग ने 2019 में फोल्डेबल सेंगमेंट में सबसे पहले फोन को उतारा था. इसी के बाद से फोल्डेबल और फ्लिप फोन का ट्रेंड तेजी से बढ़ने लगा है.
फोल्डेबल फोन का तेजी से बढ़ रहा है ट्रेंड
सैमसंग ने जुलाई महीने की शुरुआत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में गैलेक्सी Z फोल्ड और Z फ्लिप को एआई फीचर्स के साथ पैश किया था. सैमसंग ने हल्का और पतला बनाया है. वहीं चीन की मोबाइल कंपनी ऑनर और हुआवै ने भी इस सेगमेंट में फोल्डेबल फोन बाजार में उतार रखें हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में पहली तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 49% की वृद्धि हुई, जो छह तिमाहियों में इसकी सबसे अधिक वृद्धि दर है, जिसमें हुआवेई ने पहली बार सैमसंग को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.
फिलहाल जब Reuters ने एप्पल से इस बारे में सवाल किया तो उनकी तरफ से फोल्डेबल फोन को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-
इस Tab से बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman, जानिए कितनी है कीमत