Apple ने दिया चीन को झटका, कंपनी अब भारत में कर सकती है iPhone 12 की मैन्यूफैक्चरिंग
आईफोन 12 सीरीज के फोन की मैन्यूफैक्चरिंग इसी तिमाही में शुरू हो सकती है. ऐपल के डिवाइस के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्शन बेस बन सकता है.
कई देशों की तरफ से चीन को झटके झेलने पड़ रहे हैं. वहीं अब दिग्गज टेक कंपनी Apple भी चीन को झटका देने जा रही है. खबरें हैं कि ऐपल ने आईफोन, आईपैड, मैकबुक के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स का की मैन्यूफैक्चरिंग चीन से बाहर करेगी. ऐपल भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है.
वियतनाम में बनेंगे आईपैड खबरों की मानें तो आईपैड की मैन्यूफैक्चरिंग इसी साल वियतनाम में शुरू हो सकती है. ऐसा पहली बार होगा जब ऐपल अपनी डिवाइस चीन के बाहर बनाएगा. वियतनाम के अलावा ऐपल भारत में आईफोन्स का प्रोडक्शन बढ़ाने की प्लानिंग कर रही हैं. खबरें ये भी हैं कि आईफोन 12 सीरीज के फोन की मैन्यूफैक्चरिंग इसी तिमाही में शुरू हो सकती है. ऐपल के डिवाइस के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्शन बेस बन सकता है.
सुधर सकते हैं रिश्ते वहीं अमरीकी कंपनी ऐपल अपने स्मार्ट स्पीकर्स, ईयरफोन और मैक बनाने की कैपेसिटी को भी साउथ ईस्ट एशिया के कई हिस्सों में बढ़ाने जा रहा है. 2021 में प्रोडक्शन में तेजी आ सकती है. हालांकि खबरें ये भी हैं कि नई सरकार के बाद चीन और अमेरिका के रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. सस्ता 5G फोन ला रही ऐप्पल Apple जल्द ही अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी iPhone SE Plus अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. इसकी कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. आइए जानते हैं फोन में क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने iPhone SE (2020) लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें
Apple ने भारत में की जबरदस्त कमाई, इस iPhone की रही सबसे ज्यादा डिमांड Apple इस साल लेकर आ रही सस्ता 5G iPhone, जानें कब लॉन्च होगा फोन