यूरोपियन यूनियन के आदेश को मानते हुए एप्पल जल्द iPhone में थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने की इजाजत दे सकती है. आने वाले कुछ महीनों में ये बदलाव हमे नजर आ सकता है. हालांकि इस बदलाव के पीछे एप्पल एक शर्त जरूर रख सकती है. दरअसल, कंपनी ऐप्स को साइडलोड करने के बदले डेवलपर्स से ज्यादा पैसे वसूल सकती है. अगर डेवलपर्स पर पैसों का बोझ डाला जाता है तो वे निश्चित तौर पर आम यूजर्स से इसे वसूलेंगे. यानि एक तरह से आप कह सकते हैं कि आपको थर्ड पार्टी ऐप्स iPhone में चलाने के लिए पैसे देंगे होंगे. ध्यान दें, अभी ये साफ नहीं है कि क्या डेवलपर्स ऐसा करेंगे या नहीं.  


थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से पहले दिखेगा ये मैसेज 


वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ऐप स्टोर ने उन डेवलपर्स से शुल्क इकट्ठा करने की योजना बनाई है जो ऐप स्टोर के बाहर डाउनलोड की पेशकश करेंगे. साथ ही ऐप्स को बाहर से डाउनलोड करते हुए एप्पल एक रिव्यु स्क्रीन दिखाएगी जिसमें ये बताया गया होगा कि ये ऐप्स आपके डेटा को लीक कर सकता है क्योकि ये कंपनी के पॉलिसी के बाहर बना है. यानि इस मैसेज के जरिए कंपन यूजर्स को सचेत करेगी.


क्या भारत में मिलेगी साइडलोडिंग की सुविधा?


iPhone में साइडलोडिंग की सुविधा केवल EU में दी जाएगी क्योकि यहां कंपनी को DMA का पालन करना है. अन्य सभी जगह यूजर्स पहले की तरह केवल एप्पल स्टोर से ही ऐप्स को डाउनलोड कर पाएंगे. बता दें, एप्पल iOS 17 से यूजर्स को साइडलोडिंग की अनुमति देने से सहमत हो गई है. हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि ये किस तरह काम करेगा. इधर 7 मार्च से EU का डिजिटल बाज़ार अधिनियम प्रभावी हो जाएगा. ऐसे में एप्पल को जल्द काम करना होगा.  


यह भी पढ़ें


ChatGPT में पैसे देकर मिलने वाला ये फीचर माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot में दिया फ्री, ऐसे करें यूज