Apple ने नया iPhone खरीदने के लिए निकाले ऑफर, जानिए कौन सा एंड्रॉयड स्मार्टफोन कितने रुपये में जाएगा
Apple iPhone Offer: ज्यादा ट्रेड-इन क्रेडिट पुराने आईफोन के लिए 3,000 रुपये और एलिजिबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए 1,000 रुपये से 4,000 रुपये तक हो सकता है.
iPhone Offer: सीमित समय के लिए, Apple आपके पुराने iPhone या Android फोन के लिए थोड़ा ज्यादा प्राइस ऑफर कर रहा है. खरीदारों को ज्यादा ट्रेड-इन क्रेडिट तब मिलेगा जब वे एक पात्र आईफोन या स्मार्टफोन में ट्रेड करेंगे और 31 मई 2022 तक एक नया आईफोन खरीदेंगे. ज्यादा ट्रेड-इन क्रेडिट पुराने आईफोन के लिए 3,000 रुपये और एलिजिबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए 1,000 रुपये से 4,000 रुपये तक हो सकता है. यह एक्स्ट्रा वैल्यू पुराने स्मार्टफोन की अनुमानित एक्सचेंज वैल्यू से ज्यादा होगी. यहां हम 12 एंड्रॉइड फोन लिस्ट कर रहे हैं जिन्हें आप एक्सचेंज कर सकते हैं और आपको उनके लिए क्या मिलेगा.
- OnePlus 7T के लिए आपको 14200 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 5 के लिए आपको 7900 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 6 के लिए आपको 9400 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 6T के लिए आपको 10600 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 7 Pro के लिए आपको 16100 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 7T के लिए आपको 14200 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- OnePlus 8 के लिए आपको 15300 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- Poco F1 के लिए आपको 7165 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- Samsung Galaxy M20 के लिए आपको 3900 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- Samsung Galaxy Note 9 के लिए आपको 11000 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- Samsung Galaxy S9+ के लिए आपको 6900 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
- Samsung Galaxy S10 के लिए आपको 10000 रुपये तक की एक्सचेंज वेल्यू मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Reactions फीचर यूजर्स को मिलना हुआ शुरू, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 15000 रुपये में खरीदना है स्मार्टफोन, तो ये हैं आपके पास रेडमी सैमसंग ओप्पो के ऑप्शन