दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने अपनी एक सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा का नाम रखा है 'एप्पल वन'. एप्पल की तरफ से लांच की गई इस सर्विस को लेकर बहुत से लोगों के मन में उत्सुकता देखी गई है कि आखिर यह सर्विस किस तरीके से काम करती हैं? तो आइए आपको बताएं कि क्या है एप्पल कि नहीं 'एप्पल वन' सर्विस. 


यह एक मंथली सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा है जिसके तहत आपको एप्पल प्लस, एप्पल म्यूजिक, एप्पल आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाएं एक सब्सक्रिप्शन एक साथ ही हासिल कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से इस सेवाओं को दो तरह के वेरिएंट्स में लांच किया गया है - एक पर्सनल और दूसरा फैमिली प्लान.  जिस तरीके से नाम के द्वारा यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पर्सनल प्लान एक निजी अकाउंट का होगा वही फैमिली प्लान में कई तरह के अकाउंट चलाए जा सकते हैं. 


क्या है इन सब्सक्रिप्शन का प्लान


एप्पल वन के निजी प्लान की बात करें तो इसकी कीमत ₹195 प्रति महीने है, जबकि फैमिली प्लान की कीमत ₹365 प्रति महीने रखी गी है. ₹195 लागत वाले प्लान में आप एप्पल टीवी प्लस, एप्पल आर्केड, एप्पल म्यूजिक और आईक्लाउड की 50 जीबी स्टोरेज का आनंद उठा सकते हैं. वही ₹365 वाले फैमिली प्लान में एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी प्लस और एप्पल आर्केड के साथ-साथ आईक्लाउड स्टोरेज पर 200 जीबा का आनंद उठा सकते हैं. फैमिली पैक की खासियत यह है कि आप एक आईडी को 6 यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं.