Apple Pencil 3 : Apple ने हाल ही में स्केरी फास्ट इवेंट में अपने मैकबुक प्रो लाइनअप को लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है. इवेंट से कुछ दिन पहले, क्यूपर्टिनो-आधारित टेक दिग्गज ने अपनी तीसरी पीढ़ी की ऐप्पल पेंसिल की भी घोषणा की जो यूएसबी-सी चार्जिंग को सपोर्ट करती है. तब एप्पल ने जानकारी दी थी कि Apple Pencil 3 की सेल नवंबर के शुरुआत में शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें इस क्रम में एप्पल ने Apple Pencil 3 को सेल के लिए अपनी ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया है. 


एप्पल पेंसिल 3: कीमत और उपलब्धता


Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर iPad एक्सेसरी Apple Pencil 3 की कीमत 7,900 रुपये है. ग्राहक अब Apple पेंसिल के नवीनतम संस्करण को कंपनी की साइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. Apple 4 नवंबर से पेंसिल की डिलीवरी शुरू कर देगा. वहीं यूजर्स के लिए Apple Pencil 3 एप्पल स्टोर पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगी, जहां से आप इसे तुरंत खरीद सकते हैं.


Apple Pencil 3 के फीचर्स


लेटेस्ट Apple Pencil 3 में USB-C पोर्ट दिया है. साथ ही Apple Pencil 3 नई एक्सेसरी आईपैड चार्जिंग की प्रॉब्लम को खत्म करती है, जिसके बारे में यूजर्स को पहले शिकायत थी.


Apple का दावा है कि USB-C Apple पेंसिल पिक्सेल-परफेक्ट सटीकता, लो लेटेसी और फ्लेक्सीबलटी के साथ आती है. कंपनी यह भी नोट करती है कि एक्सेसरी "नोट लेने, स्केचिंग, एनोटेटिंग, जर्नलिंग और बहुत कुछ के लिए आदर्श है."


मैट फ़िनिश के साथ डिज़ाइन किए गए, Apple पेंसिल 3 में फ्लैट किनारे हैं जो मैग्नेटिक रूप से iPad के किनारे से जुड़ सकते हैं. जैसा कि ऊपर बताया गया है, नई ऐप्पल पेंसिल यूएसबी-सी केबल के साथ जुड़ती है और चार्ज होती है. वहीं एप्पल की ओर से फिलहाल Apple Pencil 3 पर किसी तरह के डिस्काउंट का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी आप एप्पल की साइट को चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Festive Sale : Online Shoping में लुट जाओगे! अगर नजरअंदाज की ये 5 बातें