Apple Pencil : एप्पल ने अपने नेक्स्ट जनरेशन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ लॉन्च कर दी है. एप्पल की इस लेटेस्ट पेंसिल की प्राइस 7900 रुपये है और इस पेंसिल में स्लाइडिंग कैप डिजाइन दिया है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है. वहीं अब एप्पल पेंसिल को आईपैड से पेयर करना पहले के मुकाबले काफी आसान होगा. साथ ही आईपैड के साइड किनारे से सुरक्षित रूप से जुड़ सकता है.
नेक्स्ट जनरेशन एप्पल पेंसिल की प्राइस
एप्पल ने लेटेस्ट पेसिंल को 7900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, जो पिछले साल जारी की गई 10वीं पीढ़ी की पेसिंल से काफी सस्ती है. आपको बता दें एप्पल ने इस पेंसिल को बीते साल 11900 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं एप्पल पेंसिल की प्राइस कम होने के बावजूद इसमें एडवांस काउंटरपार्ट दिए हैं. साथ ही इसमें कुछ फीचर्स मिसिंग हैं, जैसे प्रेशर सेंसिटिविटी, वायरलेस पेयरिंग और चार्जिंग और डबल टैप फंक्शन नहीं है.
नई ऐप्पल पेंसिल को यूएसबी-सी पोर्ट से लैस कई आईपैड मॉडल जैसे कि आईपैड (10वीं पीढ़ी), आईपैड एयर (चौथी और 5वीं पीढ़ी), आईपैड प्रो 11-इंच (पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी), आईपैड प्रो 12.9-इंच (तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी पीढ़ी) और आईपैड मिनी (छठी पीढ़ी) के कंपैटिबल बनाया गया है.
इसके अलावा, Apple ने अपने एजुकेशन प्लान के तहत स्टूडेंट्स को ऑफर दिया है. नई एप्पल पेंसिल छात्रों और शिक्षकों के लिए 6,900 रुपये में उपलब्ध होगी. यह ऑफर कॉलेज के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी ग्रेड के कर्मचारियों और होम-स्कूल शिक्षकों के लिए ओपन है.
बता दें कि ये अफवाह थी कि ऐप्पल अपना सस्ता आईपैड लॉन्च करने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अक्टूबर 2022 में, टेक दिग्गज ने 10वीं पीढ़ी का आईपैड लॉन्च किया था, उसके बाद उसी महीने एम2 चिप से लैस आईपैड प्रो लॉन्च किया गया था. एम1 चिप के साथ आईपैड एयर को मार्च 2022 में और रीडिजाइन किया गया आईपैड मिनी सितंबर 2021 में बाजार में आया था.
यह भी पढ़ें :
Google Drive करते हैं यूज तो हो जाइए सावधान! नए साल से बदल जाएगा ये रूल