भारत में अगले महीने खुलेगा एपल का पहला ऑनलाइन स्टोर
खबरों की माने तो एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने इस साल के अंत तक भारत में एपल का ऑनलाइन स्टोर खोलने के बारे में फरवरी में ही कहा था.
Apple इंक, अगले महीने भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में पहली बार एक ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए तैयार है. एपल फिलहाल भारत में अपने डिवाइस को फ्रेंचाइजी आधारित स्टोर्स, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे एमेजन. कॉम और वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट इंक की मदद से भारत में उपलब्ध करवाता है. ऐसे में अपने स्टोर्स और वेबसाइट की मदद से एपल जब फोन बेचना शुरू करेगा तो इससे कंपनी को फायदा होने की उम्मीद है.
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एपल सितंबर-अक्टूबर में अपना ऑनलाइन स्टोर पेश करने की तैयारी कर रही है. यह स्टोर त्योहारी मौसम समय खोला जा सकता है. इससे कंपनी को दशहरा और दिवाली के समय में मांग का फायदा मिलने की उम्मीद है.
इस संबंध में कंपनी को किए गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है. खबरों की माने तो एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने इस साल के अंत तक भारत में एपल का ऑनलाइन स्टोर खोलने के बारे में फरवरी में ही कहा था.
शोधकर्ता आईडीसी के अनुसार, दूसरी तिमाही के दौरान 49% बाजार हिस्सेदारी के साथ एपल भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट पर हावी है. नए iPhone 11 और iPhone XR में एक साथ 28% हाई एंड शिपमेंट शामिल थे, जो दर्शाता है कि महेंगे आईफोन की मांग बढ़ रही है जो कुछ साल पहले इसके विपरीत थी.