Apple Fourth Annual Fraud Prevention Analysis Report: साल 2008 में Apple ने App Store लॉन्च किया था. उस समय से लेकर अब तक कंपनी इसकी सेफ्टी के लिए हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. इस सेफ्टी की बदौलत कंपनी ने यूजर्स के 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को बचाया है. अगर इसे भारतीय रुपये में बदलते हैं तो ये करीब 584 अरब रुपये होता है. 


साइबर फ्रॉड ट्रांजैक्शन पर बड़ी रोक


Apple ने बताया कि उसने साल 2020 से लेकर 2023 तक के बीच में खतरनाक साइबर फ्रॉड ट्रांजैक्शन को रोककर अरबों रुपये बचाए हैं. इसमें 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर सिर्फ 2023 में बचाने का दावा किया गया है. एप्पल ने इसकी जानकारी Fourth Annual Fraud Prevention Analysis में शेयर की है. कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कई और जानकारियां सामने आई हैं.


14 मिलियन चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को किया ब्लॉक


कंपनी ने बताया कि उसे 14 मिलियन चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया है और 3.3 मिलियन अकाउंट को ऐसे ही रोके रखा है, जो इन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके अलावा, कंपनी ने साल 2023 में चोरी हुए 3.5 मिलियन क्रेडिट कार्ड से हो रही शॉपिंग पर भी रोका है. इस दौरान उसने 1.1 मिलियन ऐसे अकाउंट्स को बैन किया है, जो चोरी से खरीदारी करने की कोशिश कर रहे थे. 


एप्पल स्टोर के नियमों की वजह से कम हुईं फ्रॉड की घटनाएं


Apple ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एप्पल स्टोर के नियमों की वजह से यूजर्स के साथ फ्रॉड की घटनाएं कम हो रही हैं.रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि साल उसने 2023 में करीब 374 मिलियन डेवलपर्स एंड कस्टमर अकाउंट को टर्मिनेट कर चुका है. फ्रॉड की समस्या के चलते करीब 91 हजार डेवलपर्स के एनरोलमेंट को भी रिजेक्ट किया जा चुका है. कंपनी ने साल 2023 में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा अकाउंट को ब्लॉक किया था, ताकि वे फ्रॉड ऐप्स डेवलप ना कर पाएं.


ये भी पढ़ें-


Techno Camon 20s vs Tecno Camon 30: कौन सा फोन अपने लिए रहेगा ज्यादा बेहतर? जानिए यहां