SharePlay ऑप्शन के साथ iPhone 13Pro के लिए जारी हुआ iOS 15.1 अपडेट, जानिए क्या है खास
अगर आप iPhone 13Pro यूज करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल Apple ने iPhone 13Pro के लिए iOS15.1 अपडेट को जारी किया है. इस अपडेट से आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे जो आपके लिए काफी काम के होंगे.
Apple अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया लाता रहता है. उसकी कोशिश यूजर्स को बेहतर से बेहतर फीचर्स देने की होती है. यही वजह है कि लोगों के बीच iPhone को लेकर इतना क्रेज है. अगर आप iPhone 13Pro यूज करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल Apple ने iPhone 13Pro के लिए iOS15.1 अपडेट को जारी किया है. इस अपडेट से आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे जो आपके लिए काफी काम के होंगे.
क्या-क्या खास है इस नए अपडेट में?
Apple की ओर से iPhone 13Pro के लिए जारी किए गए iOS15.1 अपडेट में आपको काफी कुछ मिलेगा. आइए एक-एक करके जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
- इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत शेयरप्ले की वापसी है. शेयरप्ले एक ऐसा फीचर्स है जिसके जरिए आप कॉल करने के साथ-साथ उसमें फिल्म, टीवी देखने और म्यूजिक सुनने का लुत्फ दोस्त के साथ उठा सकते हैं. शेयरप्ले कंटेंट को शिंक करता है ताकि हर कोई इसे एक साथ देख सकें.
- इस नए अपडेट के बाद आपको कैमरे में भी कई नए फीचर्स मिलेंगे. इसमें सबसे अहम है ProRes वीडियो सपोर्ट. ProRes पोस्ट प्रॉडक्शन विडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण कोडेक्स में से एक है. इससे आप बेहतर फिल्म और विज्ञापन शूट कर सकते हैं. यह वीडियो फाइल को तेजी से एनकोडिंग और डिकोडिंग करता है.
- इस नए अपडेट के बाद आप अपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को वॉलेट ऐप में जोड़ सकते हैं.
ऐसे करें अपडेट
आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं. वहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही अपडेट शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
Google Tricks: गूगल को आपकी लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें? आइए जानते हैं कुछ उपाय
AirPods-3, Airpods-2 और AirPods Pro में से क्या है आपके लिए बेहतर, जानिए