Apple iOS 18 Public Beta Released: टेक जाइंट एप्पल ने अपने लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला पब्लिक बीटा वर्ज़न जारी कर दिया है. कंपनी ने कुछ समय पहले हुए वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC 2024) के दौरान iOS 18 अपडेट को लॉन्च किया था. तब से ये अपडेट यूजर्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था.
iOS 18 का इंतजार खत्म
उस वक्त कंपनी ने iOS 18 का डेवलपर वर्ज़न रोलआउट कर दिया था. इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर मिलने वाले हैं, जिसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी समस्या को सुलझाने के लिए नए-नए अपडेट्स शामिल हैं.
iOS 18 पब्लिक बीटा को यूजर्स आईफोन 15 सीरीज से लेकर आईफोन SE तक के मॉडल में इस्तेमाल कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि iOS 18 में क्या खास है और कैसे इसको डाउनलोड या फिर इंस्टॉल करें.
iOS 18 की खास बातें
होम स्क्रीन को कर सकेंगे कस्टमाइज: iOS 18 के आने के बाद अब यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकेंगे. यूजर होम स्क्रीन में ऐप आइकन और विजेट को अपने अनुसार सेट कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स नया डार्क मोड ऑप्शन का भी यूज कर सकेंगे.
लॉक स्क्रीन कंट्रोल: iOS 18 के आने से यूजर्स फोन के लॉक स्क्रीन पर दिए दो कंट्रोल को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकेंगे. इससे पहले कंपनी सिर्फ फ्लैशलाइट और कैमरा बटन लॉक स्क्रीन पर देता था. इसके अलावा आप लॉक स्क्रीन पर डायनेमिक वॉलपेपर भी लगा सकेंगे.
कंट्रोल सेंटर: iOS 18 में यूजर्स को कंट्रोल सेंटर को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन मिल रहा है. यूजर कंट्रोल सेंटर को रिऑर्गनाइज कर सकते है और उसमें मल्टीपल पेजेस भी एड कर सकते हैं एडिशनल कंट्रोल के लिए.
RCS का मिल रहा है सपोर्ट: iOS 18 में यूजर्स को RCS(Rich Communication Services)का फीचर मिल रहा है. इसकी मदद से यूजर्स आईफोन और एंड्राइड स्मार्टफोन के बीच क्रास प्लेटफॉर्म मैसेजिंग को बेहतर बनाएगा. फिलहाल RCS फीचर आईफोन में चुनिंदा क्षेत्रों में ही मिलेगी. इसके अलावा इसमें आईफोन मिररिंग, सफारी ब्राउजर, एआई फोटो ऐप जैसे और भी फीचर दिए हुए हैं.
iOS 18 पब्लिक बीटा डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले एप्पल की वेबसाइट पर जाकर पब्लिक बीटा के लिए साइन अप कर लें.
- उसके बाद अपने आईफोन में सेटिंग्स-जनरल-सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं.
- इसके बाद बीटा अपडेट ऑप्शन पर टैप करें और उसके बाद iOS 18 पब्लिक बीटा को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपडेट के डाउनलोड होने का इंतजार करें.
- इसके बाद आपको एप्पल की शर्तें दिखाई देंगी उसको पढ़कर डाउनलोड प्रोसेस शुरु करें.
- डाउनलोड प्रोसेस के बाद इंस्टॉलेशन शुरू हो जाएगा.
- iOS 18 को फोन में डाउनलोड करने से पहले अपने आईफोन का बैकअप जरुर से ले लें.