भारत सरकार के द्वारा पिछेल साल दिसंबर में पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को एक नोटिस भेजा गया था जिसमें उनसे ये कारण पूछा गया था कि वे देश में गलत तरीके से ऑपरेट क्यों कर रहे हैं. दरअसल, ये सभी ऐप्स टैक्स रूल्स को फॉलो नहीं कर रहे थे. सरकार ने 28 दिसंबर को  बिनेंस, कुकोइन, हाउबी, क्रैकेन, गेट.आईओ, बिट्ट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफिनेक्स को वार्निंग देते हुए नोटिस भेजा था. 


अब इस मामले पर एप्पल ने एक्शन लेते हुए दुनिया की पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी में एक्सचेंज करने वाली ऐप Binance को ऐपस्टोर से हटा दिया है. इस ऐप को दुनियाभर में 150 मिलियन से ज्यादा लोग यूज करते हैं और ये प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे कि Bitcoin, Ethereum आदि में लोगों को डील करने की सुविधा देती है. इस ऐप के अलावा एप्पल ने कुकोइन और OKX को भी ऐपस्टोर से हटा दिया है. एप्पल ने ये कदम वित्त मंत्री के द्वारा 9 कंपनियों को दी गई वार्निंग के बाद उठाया है. वित्त मंत्री ने इन ऐप्स को मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों को फॉलो करने के लिए कहा था जो ये ऐप्स लंबे समय से इग्नोर कर रहे हैं. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने आईटी मंत्रालय से इन वेबसाइट के यूआरएल को भी देश में ब्लॉक करने के लिए कहा था.


फिलहाल एप्पल ने इन ऐप्स को ऐपस्टोर से हटा लिया है. हालांकि ये ऐप्स अभी भी गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं. जल्द गूगल भी इनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.


अमेरिका में पहले से चल रहा केस 


बता दें, अमेरिका में पहले से ही Binance के ऊपर केस चल रहा है. यहां भी कंपनी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का उल्लंघन किया था. जांच में गलत पाए जाने पर बिनेंस प्रमुख चांगपेंग झाओ को कई अरब डॉलर के समझौते के तहत पद छोड़ना पड़ा था और उनकी जगह पिछले साल नवंबर में Richard Teng जो पहले रीजनल मार्केट्स के हेड थे.


यह भी पढ़ें:


Realme 12 Pro Series: जनवरी में ही भारत आएगा 200MP वाला पेरीस्कोप कैमरा फोन, कंपनी ने कंफर्म की लॉन्च डेट