Apple Retail Store: कोरोना महामारी के चलते भारत में दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple के पहले रिटेल स्टोर की ओपनिंग अब तक नहीं हो पाई है. iPhone निर्माता कंपनी Apple भारत में इस साल अपना खुद का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में खोलने वाली थी. कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते इस रिटेल स्टोर की ओपनिंग में देरी हो सकती है. हालांकि ये स्टोर कब तक खुलेगा इस बात को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. 


iPhone को लेकर Apple कंपनी का फोकस भारत की मार्केट पर है. जिसके बाद कंपनी यहां अपने खुद के आधिकारिक रिटेल स्टोर की ओपनिंग को लेकर तैयारी कर चुकी है. Apple के सीईओ टिम कुक भी लगातार भारत की रिटेल मार्केट में खुद का बेस तैयार करने की बात कहते आ रहे हैं. भारत में iPhone की बिक्री को बढ़ाने के तहत कंपनी ने इसकी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की भी देश में शुरुआत कर दी है. जिसमें iPhone 11, iPhone SE 2020, iPhone XR, iPhone 7 और iPhone 6s का निर्माण होता है. साथ ही नए iPhone 12 को भी यहां असेंबल किया जा रहा है. 


सितंबर 2020 में कंपनी ने लॉन्च किया था अपना ऑनलाइन स्टोर 


इस से पहले पिछले साल सितंबर में Apple ने भारत के लिए अपना एक्स्क्लूसिव ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया था. इस से पहले ग्राहक देश में केवल आधिकारिक Apple रिसेलर्स से कंपनी के प्रॉडक्ट खरीद पाते थे. इस ऑनलाइन स्टोर के साथ ही Apple अपने ग्राहकों के लिए अपने अपग्रेड प्रोग्राम, सपोर्ट, और एक्स्क्लूसिव ऑफर एवं डील भी आसानी से उपलब्ध कराने लगा.  


भारत में Apple का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. Apple के अनुसार इस साल दूसरे क्वॉर्टर तक कम्पनी के प्रॉडक्ट की सेल में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है. कुक के अनुसार, भारत में iPhone 11 और iPhone XR काफी पॉप्युलर हुए है, कंपनी का यहां ऑनलाइन स्टोर खोलना जिसका बड़ा कारण है.


यह भी पढ़ें 


दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कॉलेज का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर होगा? कई नामों पर हो रहा है विचार


सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार, सीएम केजरीवाल ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल्स का करें पालन