iPhone में आया ChatGPT, iOS 18.2 अपडेट हुआ रोलआउट, जानें कब से मिलेंगे AI फीचर्स
Apple इंटेलिजेंस का पहला अपडेट इस महीने के अंत तक चुनिंदा iPhones के लिए जारी होगा. इसके बाद वाले अपडेट में फोन में ChatGPT की एंट्री होने जा रही है.
![iPhone में आया ChatGPT, iOS 18.2 अपडेट हुआ रोलआउट, जानें कब से मिलेंगे AI फीचर्स Apple roll out ios 18.2 developer beta 1 with apple intelligence feature and chatgpt iPhone में आया ChatGPT, iOS 18.2 अपडेट हुआ रोलआउट, जानें कब से मिलेंगे AI फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/b6c86ccf78c362cbf049644d5fa450541729822765009208_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple यूजर्स के लिए डेवलपर्स के लिए iOS 18.2 developer beta 1 रिलीज कर दिया है. हालांकि कंपनी ने आम यूजर्स के लिए फिलहाल iOS 18.1 अपडेट रिलीज नहीं किया है. एप्पल का ये अपडेट Apple Intelligence फीचर के साथ आना है, जिसका लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने अपने एनुअल डेवलपर्स इवेंट WWDC 2024 में इससे पर्दा उठाया था. इसमें प्लेग्राउंड, जेनोमोजी, चैटजीपीटी इंटीग्रेशन शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इंटेलिजेंस का पहला अपडेट 28 अक्टूबर को चुनिंदा iPhones के लिए जारी होगा. इसके बाद वाले अपडेट में फोन में ChatGPT की एंट्री होने जा रही है. iOS 18.2 में कस्टमाइज्ड इमोजी तैयार करने वाला Genmoji टूल भी दिया गया है. इस टूल को मैसेज, नोट्स, कीनोट्स और दूसरे ऐप्स में इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस नए अपडेट के बाद आप जब भी सीरी से बात करेंगे तो आईफोन का असिस्टेंट चैटजीपीटी को इसकी रिक्वेस्ट भेजेगा और आपको और अधिक जानकारी देगा. इसके लिए आपको कोई ChatGPT अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं है.
Visual Intelligence होगा उपलब्ध
आईफोन 16 के लिए ये खास फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से किसी ऑब्जेक्ट और जगह की पहचान कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल कर करने के लिए कैमरा कंट्रोल बटन को लंबे टाइम तक दबाकर रखना है और अपने फोन को पॉइंट कर उसको यूज करना है. साथ ही ऑब्जेक्ट के बारे में चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं.
iOS 18.1 कैसे इंस्टॉल करें
इस नए अपडेट को इंस्टाल करना भी काफी आसान है. इसके लिए अपने iPhone में सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद यहां पर General पर टैप करें और फिर Software Update पर टैप करें. क्लिक करते ही अपडेट आपको फोन में डाउनलोड हो जाएगा और इंस्टाल भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)