Apple Scary Fast Event: एप्पल के इवेंट में मैकबुक सहित कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, कैसे देखें लाइव-जानें
Apple Scary Fast Event : एप्पल का ये इवेंट 31 नवंबर को सुबह 5.30 मिनट पर भारत में लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट का आयोजन एप्पल के हेडक्वार्टर एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा.
![Apple Scary Fast Event: एप्पल के इवेंट में मैकबुक सहित कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, कैसे देखें लाइव-जानें Apple Scary Fast Event Many products including MacBook will be launched know here how to watch live Apple Scary Fast Event: एप्पल के इवेंट में मैकबुक सहित कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, कैसे देखें लाइव-जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/9238510d77ee47f80e66b06a01a8467b1698655922010852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple Scary Fast Event : एप्पल का स्केरी फास्ट इवेंट 30 नवंबर की शाम को आयोजित होगा, ये इवेंट भारतीय समय के अनुसार 31 नवंबर को सुबह 5.30 मिनट पर शुरू होगा. एप्पल के इस इवेंट में कंपनी अपने नए कंप्यूटर मैक बुक मॉडल्स पेश करने वाली है, जिसके बारे में एप्पल ने एक टीजर के जरिए जानकारी दी है. आपको बता दें ऐसा पहली बार है जब एप्पल अपने इवेंट को शाम को आयोजित कर रही है.
Scary Fast' event कैसे देखें लाइव ?
एप्पल का ये इवेंट 31 नवंबर को सुबह 5.30 मिनट पर भारत में लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट का आयोजन एप्पल के हेडक्वार्टर एप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा. जिसको आप एप्पल की ऑफिशियल साइट, कंपनी के यूट्यूब चैनल और एप्पल TV+ ऐप पर लाइव देख सकते हैं. इसके साथ ही Scary Fast' event को आप एप्पल के सोशल मीडिया पेज पर भी देख सकते हैं.
Scary Fast event में क्या होगा खास ?
एप्पल के इस इवेंट के लिए एक डिजिटल इनवाइट जारी किया गया है, जिसमें एप्पल लोगों पर क्लिक करते ही ये मैकबुक के लोगों में तब्दील हो जाता है, जिससे साफ हो गया है कि मंगलवार को एप्पल अपने Apple M3 प्रोसेसर से लैस मैकबुक कंप्यूटर को अनवील करेगा. आपको बता दें ये कंपनी का पहला प्रोसेसर है जिसे 3nM प्रोसेस पर बनाया गया है, ये ठीक वैसा ही जैसे आईफोन 15 प्रो के मॉडल में A17 Pro प्रोसेसर दिया गया है.
इस लॉन्च इवेंट में कंपनी एक नए iMac का ऐलान भी कर सकती है. यह कंपनी के 2021 मॉडल का पहला अपग्रेड हो सकता है. जानकारी के अनुसार, परफॉर्मेंस के मामले में नए iMac में बड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन डिजाइन में खास चेंज की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें :
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)