Apple Alert : अगर आपको भी एप्पल की ओर से फोन हैकिंग के प्रयास का मैसेज आता है, तो आपको इसके बाद अलर्ट हो जाना चाहिए, क्योंकि एप्पल ये अलर्ट तभी भेजता है जब आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा होता है. एप्पल साइबर अटैक और राज्य प्रायोजित अटैक दोनों के लिए अलर्ट भेजता है. आपको बता दें हाल ही में भारत के कई राजनेताओं को राज्य प्रायोजित अटैक के बारे में अलर्ट मिला है, जिसके बाद सभी लोग अलर्ट हो गए है. आइए जानते हैं अगर आपके पास भी कुछ ऐसा ही अलर्ट आता है, तो आपको क्या करना चाहिए.


बहुत सीमित होते हैं ये अटैक


एप्पल हमेशा से ही अपनी सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता रहा है. कंपनी ने इस फोन को इस तरीके से डिजाइन किया है कि ये किसी भी साइबर अटैक को पलभर में पकड़ लेता है और इसकी जानकारी यूजर्स को पहुंचा देता है. वहीं एप्पल का दावा है कि राज्य प्रायोजित अटैब साइबर अटैक की तरह नहीं होते, क्योंकि इन्हें बहुत ही सीमित यूजर्स पर किया जाता है और इनकी शेल्फ लाइफ भी बहुत कम होती है. इसलिए इन अटैक्स को पकड़ना काफी मुश्किल का काम होता है. 


दो तरीकों से मिलता है ये अलर्ट


पहला यूजर्स इस अलर्ट के बारे में appleid.apple.com पर साइन इन करके इसके बारे में पता सकते हैं. वहीं दूसरे ऑप्शन में एप्पल की ओर से एप्पल आईडी से जुड़े ईमेल पर मेल और फोन नंबर पर iMessage भेजकर इसकी सूचना दी जाती है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आता है, तो आप सिक्योरिटी के लिए आईफोन की सेटिंग में जाकपर प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके लॉकडाउन मोड एक्टिव कर सकते हैं. वहीं एप्पल का कहना है कि कई बार ये अलर्ट अपने आप भी पहुंच जाता है. 


कैसे जांचें अलर्ट असली या नकली


Apple ने दावा किया है कि खतरे की सूचनाएं यूजर्स को कभी भी किसी लिंक पर क्लिक करने, फ़ाइलें खोलने, ऐप्स या प्रोफ़ाइल इंस्टॉल करने या ईमेल या फ़ोन द्वारा अपना Apple ID पासवर्ड या सत्यापन कोड प्रदान करने के लिए नहीं कहेंगी. यह सत्यापित करने के लिए कि Apple खतरे की सूचना वास्तविक है, appleid.apple.com पर साइन इन करें. यदि Apple ने आपको कोई ख़तरे की सूचना भेजी है, तो आपके साइन इन करने के बाद यह पृष्ठ के शीर्ष पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगी. 


अगर आपको अलर्ट मिले तो क्या करें?


सबसे पहले अपने आईफोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें.
आईफोन के पासकोड को सेफ रखें.
एप्पल आईडी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन और मजबूत पासवर्ड का यूज करें.
कभी भी ऐप इंस्टॉल करने के लिए ऐप स्टोर का इस्तेमाल करें. 


यह भी पढ़ें : 


पूरे 5000 रुपये सस्ता हो गया oneplus Open फोल्डेबल फोन, साथ में मिलेगा नो-कॉस्ट EMI का ऑफर