Apple ने AirPods की असेंबलिंग भारत में करने का फैसला लिया है. कंपनी iPhone का प्रोडक्शन पहले से ही भारत में कर रही है और अब AirPods को असेंबलिंग भी शुरू करने जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐपल चीन से अपनी निर्भरता खत्म कर रही है और वह भारत और वियतनाम जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग शुरू कर रही है. आइए जानते हैं कि AirPods को लेकर ऐपल की क्या प्लानिंग है.
अगले महीने शुरू हो जाएगी असेंबलिंग
इंडियाटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अगले महीने से भारत में एयरपॉड्स को असेंबल करना शुरू कर देगी. अप्रैल से हैदराबाद स्थित फॉक्सकॉन के प्लांट में एयरपॉड्स की असेंबलिंग शुरू होगी. दोनों के बीच पिछले साल इसे लेकर बातचीत हुई थी और अब अप्रैल से असेंबलिंग शुरू होने जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि भारत में असेंबल होने वाले एयरपॉड्स स्थानीय मार्केट में नहीं बेचे जाएंगे और इनका एक्सपोर्ट किया जाएगा.
भारत में प्रोडक्शन को लेकर Apple की प्लानिंग
ऐपल ने पिछले महीने बताया था कि आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल भारत में बन रहे हैं. पिछले महीने ही लॉन्च हुए iPhone 16e को भी भारत में बनाया जाएगा. यहां बने मॉडल भारतीय बाजार के साथ-साथ दुनिया के दूसरे बाजारों में बेचे जा रहे हैं. कंपनी ने आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के साथ पहली बार अपने प्रो मॉडल का प्रोडक्शन भी भारत में शुरू कर दिया है. इससे पहले कंपनी केवल एंट्री-लेवल मॉडल ही भारत में असेंबल करती थी.
2017 से भारत में आईफोन असेंबल कर रही है Apple
Apple 2017 से भारत में आईफोन असेंबल कर रही है. कंपनी ने SE सीरीज से इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14 और 14 प्लस और आईफोन 15 को भारत में असेंबल किया है. भारत में असेंबल हुआ आईफोन 15 पहले दिन से ही बिक्री के लिए उपलब्ध था. अब आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है. Apple के भारत में दो स्टोर पहले से मौजूद है और चार नए खोलने के लिए तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें-
नए Ransomware Attack का मंडरा रहा खतरा, FBI ने जारी की वॉर्निंग, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित