Apple Smart Watch Feature : आईफोन (iPhone) की तरह ही ऐप्पल स्मार्ट वॉच (Apple Smart Watch) भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर (Popular) है. इसमें आपको तमाम ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो दूसरे स्मार्ट वॉच में नहीं मिलते. बात चाहे कॉलिंग (Calling), म्यूजिक (Music) या फिर हेल्थ मॉनिटिरिंग फीचर्स की हो, हर चीज में ये आगे है. यही वजह है कि इसकी पॉपुलैरिटी (Popular Smart watch) इतनी है. इसके अधिकतर फीचर्स से इसके यूजर्स वाकिफ होंगे, लेकिन इस स्मार्ट वॉच में एक ऐसा भी फीचर है, जिसके बारे में कुछ ही यूजर्स को पता होगा. आज हम आपको उसी फीचर के बारे में बताएंगे.
ले सकते हैं स्क्रीनशॉट
जी हां, आपको बता दें कि आप Apple वॉच से स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी ले सकते हैं. कंपनी अपने स्मार्ट वॉच (Smart Watch) में यह फीचर (Features) देती है. हालांकि इसके लिए सेटिंग में जाकर इसे ऑन करना होता है. इसे ऑन करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- Apple iPhone पर वॉच ऐप खोलें. स्क्रीन के नीचे बाईं तरफ My Watch ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद जनरल ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
- यहां स्क्रीनशॉट (Screenshot) इनेबल करने के लिए आपको थोड़ा नीचे आना होगा. इसके बाद स्क्रीनशॉट ऑन करने का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन कर दें.
- स्क्रीनशॉट (Screenshot) की सेटिंग ऑन करने के बाद आप एकसाथ डिजिटल क्राउन और साइड बटन को प्रेश करके ऐप्पल वॉच से स्क्रीनशॉट ले पाएंगे.
- आपके द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट आपको iPhone के फ़ोटो ऐप में स्क्रीनशॉट फोल्डर में दिखेंगे.
- आपको बता दें कि गैलरी में मौजूद इन स्क्रीनशॉट को आप बाकी इमेज की तरह ही एडिट, शेयर या फिर डिलीट भी कर सकेंगे.
Smartwatch: बिना गेम डाउनलोड किए स्मार्टवॉच में कैसे खेलें गेम, जानिए क्या है फ्री का तरीका