(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple का लाइफ सेविंग फीचर भारत में होगा लॉन्च! विदेशों में कई लोगों की बचाई है जान
Apple की इस सर्विस ने पहले भी कई बार आईफोन यूजर्स की जान बचाई है. इस फीचर की खास बात ये है कि सेटेलाइट बेस्ड सर्विस है, जिसकी वजह से इसको यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Apple SOS Service In India: दुनिया की बड़ी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल जल्द ही भारत में अपनी SOS सर्विस लॉन्च कर सकती है. कंपनी की इस सर्विस ने हाल के समय में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अमेरिका के अलावा और भी कई देशों में एप्पल अपनी SOS सर्विस यूजर्स को प्रोवाइड कर रहा है.
SOS सर्विस अब तक इमरजेंसी सिचुएशन में कई यूजर्स की जान बचा चुका है और अब कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि इस एप्पल के इमरजेंसी फीचर को भारत में भी लॉन्च करने की योजना पर काम चल रहा है. इस सर्विस की सबसे खास बात ये है कि ये सेटेलाइट बेस्ड सर्विस है, जिसकी वजह से इसको यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भारत में लॉन्च होगी एप्पल की SOS सर्विस
कंपनी ने इस इमरजेंसी सर्विस को अपने आईफोन 14 और आईफोन 15 में भी शामिल किया था. उसके बाद जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लाइव कर दिया गया. अब सामने आई कुछ खबरों के अनुसार कंपनी की सेटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Globalstar भारतीय मार्केट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है. बहराल एप्पल की तरफ से इस खबर को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
कैसे काम करता है SOS फीचर
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसको यूज करने के लिए आपको इंटरनेट या वाईफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के समय पर यह फीचर हेल्प मैसेज के साथ आपकी लोकेशन भी सेंड करेगा. कंपनी को मोबाइल सेटेलाइट सर्विस नेटवर्क से आईफोन को डायरेक्ट टू हेडसेट इमरजेंसी SOS फीचर मिलता है.
इस फीचर ने कई बार लोगों की ऐसी कंडिशन में जान बचाई है, जहां पर उनके पास इंटरनेट नहीं था. लेकिन SOS फीचर ने रेस्क्यू टीम को उनकी मदद के लिए लोकेशन के साथ मैसेज भेजकर उनकी जान बचाई है.
कंपनी ने TRAI को सब्मिट किए पेपर
भारत में SOS सर्विस लाने के लिए कंपनी ने TRAI के पास कुछ पेपर्स को सब्मिट किया है. कंपनी GMPCS (Global Mobile Personal Communications via Satellite Services) के अंतर्गत भारत में ये सर्विस ऑपरेट करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-
iPhone यूजर्स के लिए अच्छी खबर! इस तारीख को मिलेंगे नए AI फीचर्स, सिर्फ इन मॉडल्स पर आएगा अपडेट