Apple Store Award 2023 : एप्पल ने 2023 के बेस्ट ऐप्स का ऐलान कर दिया है, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस फंक्शन में क्रिएटिव ऐप स्टोर डेवलपर की जमकर तारीफ की. वहीं एप्पल ने आईफोन, आईपैड और आईमैके के लिए बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी की. साथ ही बेस्ट ऐप्स की इस लिस्ट में गेमिंग समेत कई कैटेगरी को शामिल किया, इस साल बेस्ट ऐप में एआई जनरेटिव ऐप्स की भी काफी धूम रही.


आईफोन के लिए कौन से ऐप हैं बेस्ट


आईफोन ऐप ऑफ द ईयर अवॉर्ड AllTrails को दिया गया है. वही आईपैड यूजर्स के लिए ऐप ऑफ द ईयर अवॉर्ड Pret-a-Makeup को दिया गया है, जबकि मैक ऐप ऑफ द ईयर अवॉर्ड Photomator को दिया गया है. वही एप्पल टीवी ऐप ऑफ द ईयर अवॉर्ड MUBI को दिया गया है. एप्पल वॉच के लिए बेस्ट ऐप अवॉर्ड SmartGym को दिया गया है.


गेमिंग के लिए बेस्ट ऐप


अगर गेमिंग की बात करें, तो आईफोन के लिए बेस्ड अवॉर्ड Honkai: Star Rail को दिया गया है. वही आपैड गेम ऑफ द ईयर अवॉर्ड Lost in Play ऐप को दिया गया है. मैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड Lies of P को मिलता है. Apple Arcade Game का अवॉर्ड Hello Kitty Island Adventure को दिया गया है.


 





 


इन ऐप्स का समाज पर पड़ा सकरात्मक असर


जिन ऐप्स का समाज पर सकरात्मक असर पड़ा है. उसमें Pok Pok ऐप को शामिल किया गया है. यह ऐप बच्चों के डिजिटल रूम के लिए है. इसे प्री-स्कूलिंग के लिए बेस्ट माना गया है.
इस लिस्ट में Proloquo को दूसरा स्थान मिला है. यह एक क्रिएटिव ऑग्मेंटेड और एल्टरनेटिव टूल है, जो कम्यूनिकेशन के नए टूल्स उपलब्ध कराता है. इस लिस्ट में Too Good To Go को तीसरा स्थान मिला है. यह ऐप होटल में ना बिकने वाले खाने को सस्ती दर पर उपलब्ध कराता है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें : 


एप्पल वॉच को टक्कर देने आ गई Redmi Watch 4, 150 स्पोर्ट्स मोड़ के साथ मिलेगी 20 दिन चलने वाली बैटरी