Delhi Apple Store : दिल वालों की दिल्ली में आखिरकार अब अपना खुद का ऐपल स्टोर है. दिल्ली के एपल साकेत स्टोर को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे ओपन किया. Apple BKC के बाद भारत में यह दूसरा Apple Store है. मुंबई के Apple BKC को 18 अप्रैल को मुंबई के Jio World Drive में खोला गया था. दिल्ली का स्टोर साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल की पहली मंजिल पर खुला है. आधिकारिक आपके स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को बढ़ाना है और साथ ही ऑफलाइन खुदरा बाजार में कंपनी की उपस्थिति को बढ़ाना है. आइए जानते हैं कि इससे आपको और देश की क्या फायदा होगा. 


भाषा की सहूलियत


अब आप ऑफलाइन भी अपनी भाषा में बातचीत कर प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. एपल साकेत स्टोर में भारत के 18 अलग-अलग राज्यों के 70 सदस्यीय कर्मचारी हैं और वे विजीटर्स की सहायता के लिए लगभग 15 भाषाएं बोल सकते हैं. इनमें आधी कर्मचारी महिलाएं हैं.


सुव्यवस्थित परचेज प्रोसेस


परचेज प्रोसेस में तेजी लाने के लिए Apple स्टोर्स के सभी कर्मचारी मोबाइल POS से लैस हैं. इसका मतलब है कि बिलिंग के लिए स्टोर पर कतारों में खड़े होने के बजाय, आप अपनी खरीदारी का भुगतान उसी काउंटर पर कर सकते हैं जहां आप प्रोडक्ट की जांच कर रहे हैं.


खास डील होंगी ऑफर


Apple स्टोर से उत्पाद खरीदने का सबसे बड़ा फायदा एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर्स तक पहुंच है. उदाहरण के लिए, अगर आप एक छात्र हैं, तो आप वर्ष भर चलने वाले बैक टू यूनिवर्सिटी ऑफर के रूप में गिफ्ट कार्ड में $150 तक प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि जब आप एपल स्टोर से कोई प्रोडक्ट पर्सनलाइज्ड भी करवा सकते हैं. 


अधिक रोजगार के अवसर


ग्राहकों को फायदा होने के साथ-साथ भारत में आधिकारिक एपल रिटेल स्टोर्स के आने से देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ेगा. जैसे-जैसे देश भर में अधिक एपल स्टोर खुलेंगे, उन्हें संचालित करने के लिए अधिक कार्यबल की आवश्यकता होगी, और इसलिए अधिक लोगों को देश में नौकरी के अवसर मिलेंगे.


यह भी पढ़ें - बजट की नहीं है समस्या तो ये हैं बेहतरीन फीचर्स से लैस बढ़िया स्मार्टफोन