Apple to Close Pay Later Feature: दुनिया की सबसे महंगी टेक कंपनियों में से एक एप्पल लेटेस्ट फीचर्स और यूजर्स एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है. टेक निर्माता कंपनी समय समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है. लेकिन कंपनी एक साल पहले ही लॉन्च किए फीचर को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ये कदम क्यों उठाया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि एप्पल अपनी सर्विस में समय समय पर बदलाव करता रहता है.


दरअसल, एप्पल अपने यूजर्स के लिए Pay Later सर्विस को हमेशा के लिए बंद कर रहा है. कंपनी ने खुद इस बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी पे लेटर के तहत नई लोन ऑफरिंग सर्विस को बंद कर रहा है. हालांकि, कंपनी के इस फैसले का पुराने लोन ऑफरिंग पर कोई असर नहीं पडे़गा. इसके अलावा इस पहले की तरह पुराने होल्डर्स यूज कर सकेंगे. एप्पल की ये लेटेस्ट सर्विस बीते साल अक्टूबर 2023 में अमेरिका में लॉन्च हुई थी.


क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए ले सकेंगे इंस्टॉलमेंट लोन 


एप्पल यूजर्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए एप्पल पे के साथ इंस्टॉलमेंट लोन ले सकते हैं. 9to5Mac की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब एप्पल यूजर्स इस सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने का एलान कर दिया है. एप्पल की ये लेटेस्ट सर्विस बीते साल अक्टूबर में अमेरिका में लॉन्च हुई थी. इस सर्विस से एप्पल यूजर्स को उनकी पेमेंट चार बराबर हिस्से में पे करने की सुविधा देती थी. यह सर्विस 75-100 डॉलर की खरीदारी के लिए काम करती थी. कंपनी के इस फैसले से पुराने एप्पल पे लेटर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 18 जून 2024 के पक्के रिडीम कोड, रिवॉर्ड पाने के लिए फॉलो करें ये प्रॉसेस