Apple इस साल अब तक 5 नए प्रोडक्ट्स उतार चुकी है और कई और लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मार्च लगभग जा चुका है और बाकी बचे 9 महीनों में कंपनी कुल 15 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. इनमें iPhone 17 सीरीज के 4 मॉडल्स समेत नए M5 Macs और iPads आदि शामिल हैं. इनके अलावा कंपनी अब तक की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के तौर पर iOS 19 को भी रोल आउट करेगी. आइए जानते हैं कि यह अमेरिकी टेक दिग्गज इस साल और कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है.
iPhone 17 सीरीज
इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे. iPhone 17 Air लगभग 6mm की मोटाई के साथ ऐपल का पिछले कुछ सालों का सबसे पतला आईफोन होगा. ये सभी मॉडल 24MP कैमरा के साथ आएंगे और इस सीरीज में आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले कई दूसरे अपडेट्स देखने को मिलेंगे.
M5 Macs और iPads
ऐपल इस साल दो नए iPads और दो नए Mac लॉन्च कर चुकी है. आने वाले कुछ महीनों में कंपनी M5 चिप के साथ अपने प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. इनमें नए Mac Pro, M5 MacBook Pro और M5 iPad Pro शामिल हो सकते हैं. ऐसे कयास हैं कि M5 iPad Pro में ऐपल का C1 मॉडम दिया जा सकता है.
AirPods और Apple Watch
आगामी कुछ दिनों में अपग्रेडेड नॉइस कैंसिलेशन, हार्ट-रेट मॉनिटर और नए H3 प्रोसेसर के साथ AirPods Pro 3 लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस साल Apple Watch Ultra 3, SE 3 और Series 11 भी लॉन्च होने की उम्मीद है. ये हाइपरटेंशन सेंसर और हाई ब्लड प्रेशर डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
Apple Home Product
इस साल ऐपल की तरफ से स्मार्ट होम कमांड सेंटर होमपैड लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ Apple TV 4K और होमपॉड मिनी 2 भी देखने को मिल सकता है. इनके अलावा कंपनी नई अल्ट्रा वाइडबैंड चिप के साथ AirTag 2 को भी लॉन्च कर सकती है. इसके साथ Studio Display 2 भी इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Elon Musk के साथ काम का मिल रहा मौका, Grok के लिए चाहिए इंजीनियर, इतनी मिलेगी सैलरी