Motion Sickness को कम करने में मदद करेगा Apple का ये लेटेस्ट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
Apple Latest Update: Apple ने iOS यूजर्स के लिए नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स की घोषणा की है. ये फीचर्स मोशन सिकनेस को कम करने में मदद करेंगे. साथ ही कई और फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है.
![Motion Sickness को कम करने में मदद करेगा Apple का ये लेटेस्ट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम Apple to launch motion sickness control feature for iOS users know how motion sickness feature work Motion Sickness को कम करने में मदद करेगा Apple का ये लेटेस्ट फीचर, जानिए कैसे करेगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/251eae1d10b3f1aa53d5faffcd67373c1716254378162208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple New Feature 2024: चलती गाड़ी में फोन या टैबलेट इस्तेमाल करते हुए मोशन सिकनेस की समस्या झेलने वाले iOS यूजर्स के लिए एप्पल ने नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स की घोषणा की है. कंपनी के मुताबिक, इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपको परेशानी नहीं आएगी. ये समस्या आमतौर पर तब होती है जब आपकी आंखें जो देख रही होती हैं और आपका शरीर जो महसूस कर रहा होता है उनमें काफी फर्क होता है. कंपनी अब iPhone और iPads के लिए एक नया फीचर ला रही है जिसे "Vehicle Motion Cues" कहा जाता है. ये चलती गाड़ी में लोगों के मोशन सिकनेस को कम करने में मदद कर सकता है.
जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर
- स्क्रीन के किनारों पर छोटे-छोटे बिंदु गाड़ी की स्पीड बढ़ने पर हिलते रहेंगे.
- इससे जो आंखें जो देख रही है और शरीर जो महसूस कर रहा है वो ज्यादा मेल खाएगा.
- छोटे-छोटे बिंदुओं की वजह से घबराहट कम होगी.
- कंपनी ने ये भी बताया कि ये फीचर ऑटोमेटिक चालू हो जाएगा.
- इसके अलावा, आप कंट्रोल सेंटर से इस ऑन या ऑफ भी कर सकते हैं.
आई ट्रैकिंग फीचर ऐसे करेगा काम
इसके अलावा, Apple कई और एक्सेसिबिलिटी फीचर्स लेकर आया है. इसमें एक आई ट्रैकिंग फीचर (Apple Eye Tracking Feature) भी शामिल है. इस फीचर से शारीरिक रूप से अक्षम यूजर्स सिर्फ अपनी आंखों की मदद से iPhone या iPad की स्क्रीन पर नेविगेट कर सकते हैं. साथ ही स्क्रॉल और बटन दबाने, स्वाइप जैसी चीजें कर सकते हैं.
इसके अलावा, CarPlay में वॉयस शॉर्टकट फीचर भी शामिल होता है. ये बिना हाथ लगाए भी काम करता है. साथ ही कलर फिल्टर और वॉइस डिटेक्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स की मदद से अगर गाड़ी में बैठे लोगों को कम सुनाई देता है तो वो हॉर्न और सायरन की आवाज भी सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
482KM स्पीड से चला सकेंगे सुपरकार, PUBG Mobile ने SSC नॉर्थ अमेरिका के साथ किया करार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)