भारत में iPhone खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर! Apple के CEO टिम कुक ने लिया ये बड़ा फैसला
Apple ने पिछले साल भारत में दो रिटेल स्टोर खोले थे. ये स्टोर BKC मुंबई और साकेत दिल्ली में थे. अब एप्पल भारत में चार नए स्टोर खोलने जा रही है. इसमें पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई शामिल हैं.
iPhone खरीदने वालों को एप्पल के CEO टिम कुक ने बड़ी सौगात दी है. एप्पल ने हाल ही में भारत में नया रिकॉर्ड सेट किया है. कंपनी ने पिछली तिमाही में भारत से 6 बिलियन आईफोन एक्सपोर्ट किए हैं. अब कंपनी अगला लक्ष्य 10 बिलियन आईफोन भारत से एक्सपोर्ट करना है. कंपनी ने जुलाई से सितंबर के बीच भारत में 94.9 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू गेन किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा है.
Apple ने चार नए स्टोर्स खोलने का किया ऐलान
Apple ने पिछले साल भारत में दो रिटेल स्टोर खोले थे. ये स्टोर BKC मुंबई और साकेत दिल्ली में खोले थे. अब एप्पल भारत में चार नए स्टोर खोलने जा रही है. इसमें पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई शामिल हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के CEO टिम कुक ने दी है. टिम कुक ने कहा है कि हम इंडिया में 4 नए स्टोर ओपन करने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम एजुकेशन सेक्टर में काम करना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसा करना हमारे लिए काफी आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शिक्षक भी छात्रों को ये बात समझाएं और वे खुद भी ऐसा समझने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ने पर जोर
बता दें कि कंपनी भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ने पर जोर दे रही है. एप्पल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की संख्या बढ़ा दी है. कई सालों से Foxconn भारत में आईफोन असेंबल कर रहा है. वहीं, पेगाट्रोन कार्पोरेशन और Tata इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी एप्पल के आईफोन की असेंबली शुरू कर दी है. इस समय Foxconn भारत में iPhone का सबसे बड़ा सप्लायर है. वहीं, टाटा ग्रुप की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफेक्चरिंग यूनिट ने अप्रैल से सिंतबर तक कर्नाटक में 1.7 बिलियन डॉलर का iPhone एक्सपोर्ट किया है.
ये भी पढ़ें-