Apple TV 4K 2022 हुआ लॉन्च, A15 Bionic चिप के साथ मिलेगा नया Siri Remote, कीमत 14900 से शुरू
नेक्स्ट-जेन मॉडल Apple TV 4K A15 Bionic चिप से लैस है जिसकी CPU परफॉर्मेंस पहले की तुलना में 50% ज्यादा फास्ट है. आइये इसके अन्य खास फीचर के बारे में भी जानते हैं
Apple TV 4K 2022 : एप्पल कंपनी ने 18 अक्टूबर को नए आइपैड और नए आइपैड प्रो के साथ न्यू जनरेशन Apple TV 4K मॉडल लॉन्च किया है. Apple TV 4K में पहले मॉडल के जैसे Dolby Vision दिया गया है और यह एक नए सिरी रिमोट के साथ आता है मगर इस रिमोट में पुराना डिजाइन दिया गया है. इस डिवाइस में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मौजूद है. इसमें HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है और यह डिवाइस A15 Bionic चिप से लैस है. आइए जानते हैं इस नेक्स्ट-जेन मॉडल Apple TV 4K की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Apple TV 4K की कीमत की जानकारी
Apple TV 4K + सिरी रिमोट की शुरुआती कीमत 14,900 रुपये है. अगर नए Siri Remote को ग्राहक अलग से खरीदना चाहता है तो 5,900 रुपये में खरीद सकता है. ये डिवाइस 4 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें आप एप्पल के ऑनलाइन स्टोर, इसके लीडिंग फिजिकल स्टोर और ऑथराइज्ड रिसेलर के माध्यम से ऑर्डर कर सकतेे हैं.
Apple TV 4K के फीचर्स की जानकारी
नेक्स्ट-जेन मॉडल Apple TV 4K A15 Bionic चिप से लैस है. कंपनी के अनुसार इस चिपसेट के साथ Apple TV 4K की सीपीयू परफॉर्मेंस पहले की तुलना में 50 परसेंट ज्यादा फास्ट है, साथ ही यह पहले से ज्यादा फास्ट नैविगेशन, बेहतर रेसपॉन्सिवनेस और UI एनीमेशन को सपोर्ट करता है. जानकारी के लिए बता दें कि यह 5nm प्रोसेसर Apple iPhone 13 सीरीज के साथ iPhone 14 और iPhone 14 Plus दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में गेमप्ले एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मूद दिया गया है और साथ ही यह 30 परसेंट ज्यादा फास्ट जीपीयू परफॉर्मेंस दे सकता है. एप्पल के मुताबिक Apple TV 4K पहले से ज्यादा बेहतर रंग और डिटेल देगा क्योंकि यह अब Dolby Vision के साथ HDR10+ भी सपोर्ट करता है. साथ ही बता दें कि यह डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल 7.1 या डॉल्बी डिजिटल 5.1 साउंड के साथ होम थिएटर एक्सपीरियंस देगा.
Next-Gen Apple TV 4K दो वेरिएंट में पेश किया गया है; पहले वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और वाईफाई कनेक्टिविटी (Wi-Fi Connectivity) दी गई है और बात करें दूसरे वेरिएंट की तो जान लें कि इसमें 128GB स्टोरेज और वाईफाई + इथरनेट कनेक्टिविटी (WiFi+Ethernet Connectivity) मौजूद है. इस डिवाइस में फास्ट नेटवर्किंग और स्ट्रीमिंग के लिए Gigabit Ethernet और स्मार्ट होम एक्सेसरीज (Smart Home Accessories) के साथ जुड़ने के लिए थ्रेड मेश नेटवर्किंग प्रोटोकॉल सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें
यूजर्स को मिला गूगल का 'दिवाली सरप्राइज', गूगल पर सर्च करें बस यह शब्द!