Apple Rolls out tvOS 18 Public Beta: टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने लेटेस्ट tvOS 18 बीटा को रोलआउट कर दिया है. कंपनी ने इसे Annual Developer Conference के दौरान पेश किया था. फिलहाल के लिए ये tvOS 18 बीटा नॉन डेवलपर्स के लिए रिलीज किया गया, जहां पर ये नए फीचर्स को टेस्ट कर सकेंगे.


tvOS 18 से एप्पल टीवी यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलने वाला है. आइए tvOS 18 के फीचर्स के साथ ही ये भी जानते हैं कि tvOS 18 बीटा को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है. 


ऐसे करें tvOS 18 बीटा को डाउनलोड



  • सबसे पहले एप्पल टीवी की सेटिंग में जाएं

  • सेटिंग ऐप ओपन करने के बाद सिस्टम सेक्शन को सेलेक्ट कर लें.

  • इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को सेलेक्ट करें.

  • पब्लिक बीटा अपडेट ऑप्शन पर टॉगल करें.

  • इसके बाद ध्यान से एप्पल पब्लिक बीटा वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना ना भूलें.


tvOS 18 में मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स


कंपनी ने tvOS 18 में InSight का भी फीचर दिया हुआ है. इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस और ज्यादा बेहतर हो जाएगा. InSight फीचर में यूजर जो भी कंटेंट देख रहे होंगे उसकी जानकारी उनको मिलेगी. इसमें कलाकारों के बारे में, फिल्म की शूट कहां पर हुई है, और भी कई सारी रोचक चीजों की जानकारी आपको बताई जाएगी.


tvOS 18 में Enhance Dialogue फंक्शन को अपडेट किया गया है. इसमें वोकल क्लियेरिटी पर ज्यादा फोकस किया गया है. tvOS 18 टीवी स्पीकर, एयरपॉड्स और ब्लूटूथ हेडफोन के साथ काम करता है. इसके अलावा इसमें सबटाइटल फीचर को लेकर भी काम किया गया है, जब भी टीवी म्यूट होगा या फिर ऑडियो अच्छे से समझ में नहीं आ रहा होगा. तब सब-टाइटल ओटोमेटिक सामने आ जाएंगे.  


tvOs 18 में 21:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है, जिससे यूजर्स को सिनेमेटिक व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके साथ ही इस अपडेट में Live Captions फंक्शन भी दिया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


अनंत-राधिका की शादी की खुशी में Jio यूजर्स को मिल रहा 3 महीने का फ्री रिचार्ज? जानें सच्चाई