iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें
iPhone 14 Features: Apple के iPhone 14 सीरीज फोन के लिए अटकलों का बाजार एक बार फिर से गरम होने लगा है. कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि iPhone 14 सीरीज फोन में USB-C पोर्ट चार्जिंग की सुविधा होगी.
iPhone 14 Features : Apple के iPhone 14 सीरीज फोन के लिए अटकलों का बाजार एक बार फिर से गरम होने लगा है. अब इस आने वाले फोन में एक बड़े बदलाव को लेकर चर्चा हो रही है. कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि iPhone 14 सीरीज फोन में USB-C पोर्ट चार्जिंग की सुविधा होगी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह नया मॉडल सितंबर 2022 में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं इस फोन में और क्या होगा खास और क्यों पड़ रही है USB-C पोर्ट चार्जिंग की जरूरत.
इसलिए कंपनी कर सकती है बदलाव
Apple अभी अपने लेटेस्ट फोन में लाइटनिंग पोर्ट की सुविधा देता है, जो USB 2.0 की स्पीड देता है. iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के कैमरे में ProRes फीचर्स दिया गया है. ऐसे में इस मोड में बनाए गए वीडियो फाइल को USB 2.0 से कंप्यूटर में ट्रांसफर करने में काफी समय लगता है. अगर 720जीबी 4K फाइल को कंप्यूटर में ट्रांसफर करने में करीब 3 घंटे 45 मिनट का समय लग जाता है. वहीं इसी तरह की फाइल को अगर USB-C से ट्रांसफर करें (जो अभी iPad Pro 2021 में है) तो सिर्फ 3 मिनट का ही वक्त लगता है. ऐसे में फाइल ट्रांसफर होने में लगने वाले समय को लेकर iPhone 13 के यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे थे. इसे देखते हुए भी कंपनी बदलाव कर सकती है
अमेरिकी सरकार और यूरोपियन यूनियन भी चाहती है बदलाव
चर्जर को लेकर आई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के अलावा यूरोपियन यूनियन भविष्य में आने वाले सभी डिवाइस (इसमें आईफोन भी शामिल है) में USB-C पोर्ट की ही सुविधा हो. ऐसा न करने वाली कंपनियों पर फाइन लगाने की भी चर्चा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि Apple अब iPhone 14 में USB-C पोर्ट चार्जिंग फीचर दे सकती है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Trick: इन आसान तरीकों से आपको फिर से मिल जाएगा व्हाट्सअप पर गलती से डिलीट हुआ मैसेज