(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एप्पल यूजर्स का बढ़ा सिरदर्द! अचानक लॉक हुए सैकड़ों iPhone, करना पड़ा ये काम
Apple ID Locked Issue: यह मामला उस दौरान सामने आया जब एप्पल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की. इसको लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Apple ID Reset Issue: एप्पल यूजर्स की मुश्किलें उस दौरान बढ़ गईं, जब अचानक उनका आईफोन खुद-ब-खुद लॉक गया. सैकड़ों यूजर्स ने इसकी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और बताया कि बिना किसी कारण के उनकी आईडी लॉगआउट हो रही है. इतना ही नहीं यूजर्स जब अपने अकाउंट को एक्सेस करते हैं तब उन्हें पासवर्ड रीसेट करना पड़ रहा है. यूजर्स की शिकायत बाद भी एप्पल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
9To5Mac रिपोर्ट में बताया गया है कि जो यूजर अपनी एप्पल आईडी से साइन आउट हो गए, उन्होंने जब अपनी एप्पल आईडी पासवर्ड का यूज कर दोबारा साइन करने की कोशिश की तो उनका अकाउंट लॉक हो गया. इसके बाद यूजर्स को दोबारा लॉग इन करने से पहले अपनी एप्पल आईडी पासवर्ड को रीसेट करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
इन प्रोडक्ट्स में देखने को मिली समस्या
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उन लोगों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिन्होंने स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन को इनेबल कर रखा था. सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Mac, iPads के साथ ही अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स में भी यही समस्या देखने को मिली, जिसके बाद यूजर्स परेशान हो गए. यूजर्स का कहना है कि जब उन्होंने अपने वर्तमान क्रेडेंशियल्स का यूज कर दोबारा लॉग-इन करने की कोशिश की तो उन्हें एरर मैसेज दिखाई दिया.
आईडी लॉगआउट होने पर यूजर्स दोबारा लॉग इन करने के लिए एप्पल के Account Recovery Process के माध्यम से अपने Apple आईडी पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं, हालांकि, यूजर्स को रीसेट प्रोसेस करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं यूजर्स आई क्लाउड ड्राइव, फेसटाइम, आई मैसेज जैसे आई क्लाउड सर्विसेज भी आउटेज से प्रभावित हुए. यूजर्स की शिकायतों के बाद भी कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये समस्या किस वजह से हुई है.
यह भी पढ़ें:-
Online Fraud: 'मैं MS Dhoni हूं, मुझे 600 रुपये...', IPL के बीच लोगों को यूं ठग रहे स्कैमर्स