Vehicle Motion Cues Feature : अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों को गाड़ी में फोन का यूज करते समय घबराहट होने लगती है. इस समस्या की वजह से लोगों को ट्रेवल करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एप्पल लाया नया फीचर
अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं और आपको आपके डिवाइस पर कुछ काम करना हैं, लेकिन आपको पता है कि स्मार्टफोन या टैबलेट चलाने से घबराहट और जी मिचलाने की समस्या होने लगेगी. ऐसे में लोग गाड़ी में यात्रा करते वक्त डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं. असल में लोगों को इसी परेशानी से निकालने के लिए एप्पल ने (Vehicle Motion Cues) फीचर पेश किया है.
कंपनी ने नए iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम में Vehicle Motion Cues फीचर को शामिल किया है. इसकी मदद से जो लोग एप्पल के डिवाइस यूज करते हैं, उनको जी मिचलाना और घबराहट की समस्या से राहत मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कि ये फीचर काम कैसे करता है.
Vehicle Motion Cues फीचर कैसे काम करता है?
कंपनी के मुताबिक रिसर्च में पता चला है कि गाड़ी में मोशन सिकनेस (घबराहट) आमतौर पर किसी व्यक्ति में, वो जो देखता है और जो महसूस करता है, उसके बीच संवेदी संघर्ष (Contraindications) के कारण होता है. ये फीचर चलती गाड़ी का पता लगाने के लिए आपके आईफोन और टैबलेट में मौजूद सेंसर्स का यूज करते हैं.
गाड़ी हिलने पर स्क्रीन के किनारों पर एनिमेटेड डॉट्स दिखाई देते हैं. ये डॉट्स गाड़ी की गति के हिसाब से हिलते हैं, जिससे आपकी आंखों को स्क्रीन के अलावा गति का एक और संकेत मिलता है. इससे आंखों और शरीर के बीच का संवेदी संघर्ष कम होता है और उम्मीद होती है कि उसके बाद चलती गाड़ी में डिवाइस का इस्तेमाल करते वक्त होने वाली घबराहट कम हो जाएगी.
Vehicle Motion Cues कैसे करें एक्टिवेट
- स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने से स्वाइप के साथ कंट्रोल सेंटर पर जाएं या फिर आपके आईफोन के होम बटन को नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- कस्टमाइज़ मोड में जाने के बाद कंट्रोल सेंटर में किसी भी खाली स्थान को दबाकर रखें और फिर नीचे Add Control पर टैप करें.
- Vision Accessibility कंट्रोल तक ऊपर स्वाइप करें, फिर Vehicle Motion Cues स्लेक्ट करें.
- इसके अलावा आप सीधे Settings में जाकर Accessibility और फिर Motion में जाकर Vehicle Motion Cues को ऑन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Mac और Windows यूजर्स भी अब कर सकेंगे Apple Maps का इस्तेमाल, बीटा वर्जन हुआ रोलआउट