एप्पल वॉच ने एक महिला को नींद से जगाकर संभावित जानलेवा ब्लड क्लॉट से बचाया. मीडिया ने यह जानकारी दी. एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, किम्मी वाटकिंस नाम की महिला की तबीयत ठीक नहीं थी, बेहतर महसूस करने के लिए वह सो गई. इस बीच उसकी एप्पल वॉच (apple watch) ने उसे 178 बीट प्रति मिनट की उच्च हृदय गति (हार्ट रेट) की चेतावनी दी.


महिला को निकली ब्लड क्लॉट की बीमारी


वाटकिंस ने कहा कि एप्पल वॉच ने उसे अलार्म से जगाया, मेरी हार्ट बीट ज्यादा थी. Local12 की एक रिपोर्ट में 29 साल की महिला किम्मी वॉटकिंस (Kimmy Watkins) जब अपने डॉक्टर के पास गई तो उसने बताया गया कि उसे सैडल पल्मोनरी एम्बोलिज्म है. वॉटकिंस ने पाया कि उसे ब्लड क्लॉट की बीमारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वर्तमान में ब्लड थिनर ले रही है और अपने स्टेमिना पर काम कर रही है.


किम्मी वॉटकिंस ने कहा- मैं बहुत खुशकिस्मत हूं


किम्मी वॉटकिंस ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वॉच ने मुझे अलर्ट किया और मैं डॉक्टर के पास पहुंच गई. उसने आगे कहा कि मेरी घड़ी के जागने से पहले मैं लगभग डेढ़ घंटे तक सोई रही थी और इस apple के वॉच के अलार्म ने मुझे जगाया था, जिसमें कहा गया था कि मेरी हृदय गति बहुत लंबे समय से बहुत ज्यादा थी. करीब 10 मिनट से ज्यादा समय के लिए, यह बहुत ज्यादा था.


मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर


पहले भी बहुत सारे एप्पल वॉच (apple watch) यूजर्स ने स्मार्टवॉच को अपनी जान बचाने का श्रेय दिया है. वॉच लगातार किसी व्यक्ति की हृदय गति की निगरानी करती है और कुछ गलत होने पर यूजर्स को सचेत करती है. Apple हेल्थ के कॉन्सेप्ट को सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रखना चाहता. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में आयोजित WWDC 2023 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और वॉचओएस 10 की नई स्वास्थ्य सुविधाओं की घोषणा की. 


यह भी पढ़ें


Pixel स्‍मार्टफोन का भारत में होगा प्रोडक्‍शन, सप्‍लायर्स की तलाश में है Google