Apple Watch pregnancy Report: सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक महिला ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि उनकी ऐप्पल वॉच ने मेडिकल टेस्ट से पहले ही उनके प्रेगनेंट होने के संकेत दे दिए थे. महिला के अनुसार, उनकी ऐप्पल वॉच लगातार दिखा रही थी कि उनकी हर्ट्स बीट्स काफी बढ़ी हुई है. इसके बाद उन्हें शक हुआ कि वो कहीं प्रेगनेंट तो नहीं है. इसके बाद इस महिला की मेडिकल टेस्ट से कंफर्म हो गया कि वो प्रेगनेंट है. साथ ही, ऐप्पल वॉच जो इशारा कर रही थी कि उनकी हर्ट्स बीट्स बढ़ी हुई हैं, उसका कारण उनकी प्रेगनेंसी थी.
रेडिट पर महिला की पोस्ट के अनुसार आमतौर पर, आराम करने पर मेरी हृदय गति लगभग 57 रहती है जोकि बढ़कर 72 हो गई है. ये बदलाव सिर्फ 15 दिन में आया था. जिसके बाद महिला ने ये पता लगाया कि ऐसा क्यों हुआ. मेडिकल टेस्ट कराने पर सारी स्थिति साफ हो गई. महिला के अनुसार उन्होंने ऐप्पल वॉच के द्वारा संकेत दिए जाने से पहले प्रेगनेंसी का कोई मेडिकल टेस्ट नहीं कराया था.
इस बीच, टेक दिग्गज Apple ने भारत में Apple वॉच सीरीज़ 8 को लॉन्च किया है. इसमें लगे इनोवेटिव सेंसर्स शरीर के तापमान पर नजर रखते हैं और ये सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करते हैं. ऐप्पल की ये वॉच स्वास्थ्य सुविधाएँ के अलावा गंभीर कार दुर्घटनाओं के लिए क्रैश डिटेक्शन फीचर्स के साथ आती हैं. Apple Watch Series 8 की शुरुआत 45,900 रुपये से और Apple Watch SE की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है. एचडीएफसी ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 पर 3,000 रुपये और ऐप्पल वॉच एसई पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
ये भी पढ़ें-
5G Network in India: Jio देगा इन यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा! इस तरह होगा एक्टिवेट, पढ़ें पूरी डिटेल
Signal New Feature : सिग्नल लेकर आया WhatsApp जैसा फीचर, 24 घंटे बाद नहीं देख सकेंगे फोटो और वीडियो