Apple Watch: गर्म होकर फटी एप्पल वॉच, यूजर से बोली कंपनी- किसी को बताना मत
Apple Watch Exploded: एप्पल वॉच यूजर के अनुसार कंपनी ने उन्हें चुप रहने और इस खबर को सार्वजनिक नहीं करने की सलाह दी है.
Apple Watch Exploded after Overheat: पिछले दिनों स्मार्टफोन्स के फटने की दो घटनाओं के बाद अब एप्पल वॉच के गर्म होकर फटने का मामला सामने आया है. एक Apple वॉच यूजर के अनुसार, वॉच की बैटरी काफी गर्म हो रही थी, जिसके कुछ देर में बाद उसमें विस्फोट हो गया. हालांकि यूजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि ओवरहीट होने पर उसने एप्पल घड़ी को उतारकर रख दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर ने बताया कि डिवाइस में हाई टेंपरेचर की वार्निंग दिखने के कुछ देर बाद वो फट गई. बता दें कि इससे पहले स्मॉर्टफोन के फटने से एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई थी.
AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद वॉच यूजर ने एप्पल सहायता टीम के साथ संपर्क किया. एप्पल की ओर से यूजर को इस घड़ी को ना छूने की सलाह दी गई. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वो इस बात को किसी के साथ शेयर ना करें. एप्पल के संज्ञान में मामला आने के बाद, कंपनी की ओर से उपयोगकर्ता को एक डॉक्यूमेंट पर साइन करने का अनुरोध किया गया और इस बात सार्वजनिक रूप से शेयर नहीं करने के लिए कहा गया. हालांकि, उन्होंने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
कंपनी की ओर से कहा गया कि वो किसी चिकित्सक से संपर्क करें, क्योंकि वॉच में पारा होता है, जोकि काफी नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन इसके लिए यूजर ने इंकार कर दिया. बाद में Apple ने एक दस्तावेज़ भेजकर अनुरोध किया कि वह कहानी को सार्वजनिक रूप से शेयर न करें. हालांकि, उन्होंने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. कंपनी ने इस डिवाइस की टेस्टिंग के लिए अपनी प्रयोगशाला में ले जाने के लिए एक डिलीवरी पिकअप की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें-
गूगल ने लॉन्च किए Google Pixel 7, Pixel 7 Pro, कीमत-फीचर्स और कब से मिलेंगे, पढ़िए पूरी जानकारी
मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च हुई Google Pixel Watch, जानें फीचर्स और कीमत
AirPods और Beats का प्रोडक्शन अब चीन ही नहीं, भारत में भी होगा, एपल ने किया एलान