Apple Watch Special Features : अगर आप ऐप्पल वॉच (Apple Watch) यूज करते हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में भी पता होगा. अगर नहीं है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. खबर पढ़ने के बाद आप इस वॉच (Watch) में मौजूद एक ऐसे फीचर के बारे में जान जाएंगे जो आपकी जान तक बचा सकता है. यह फीचर इमरजेंसी (Emergency) में ही काम करता है. इसने अनगिनत बार लोगों की जान बचाई है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में अमेरिका (America) में सामने आया है. जहां इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) ने इमरजेंसी में पुलिस को कॉल कर एक शख्स की जान बचाई.    


समय रहते ऐप्पल वॉच ने की इमरेंसी कॉल


रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिका (Americe) के कैलिफोर्निया (California) की है. यहां एक शख्स 22 जनवरी को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) पर सवार होकर जा रहा था. अचानक वह बाइक से नीचे गिर गया. इसके बाद हरमोसा बीच पुलिस को तड़के करीब 1:30 बजे एक इमरजेंसी कॉल आई. पुलिस (Police) टीम फौरन मौके पर पहुंची. वहां वह शख्स अचेत अवस्था में पड़ा था. उसके शरीर से काफी खून निकल रहा था. पुलिस उसे फौरन पास के एक अस्पताल लेकर गई और उसका इलाज शुरू कराया गया. पुलिस ने बताया कि इमरजेंसी (Emergency ) की ये कॉल उन्हें किसी आदमी ने नहीं, बल्कि ऐप्पल वॉच (Apple Watch) से मिली थी. अगर पुलिस टाइम पर नहीं पहुंचती तो ज्यादा खून निकलने के चलते उस शख्स की मौत भी हो सकती थी.


कैसे काम करता है यह फीचर


ऊपर तो आपने पढ़ लिया कि कैसे ऐप्पल स्मार्टवॉच (Apple Smartwatch) ने उस शख्स की जान बचाई. अब आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आखिर यह फीचर काम कैसे करता है. दरअसल ऐप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE), ऐप्पल वॉच सीरीज 4 (Apple Watch Series 4) या इससे ऊपर के वर्जन में फॉल डिटेक्शन फीचर (Fall Detection Feature) होता है. अगर आपने घड़ी पहन रखी है और तेजी से या ऊंचाई से गिरते हैं तो यह फीचर काम करने लगता है और अलार्म बजने लगता है. स्मार्टवॉच के डिस्प्ले पर एक अलर्ट भी आ जाता है. स्क्रीन पर आपके सामने दो विकल्प होते हैं. एक ये कि आप इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें या दूसरा उस पेज को कैंसल कर दें. यही नहीं अगर आप 1 मिनट तक कोई ऑप्शन नहीं चुनते और वॉच को यह लगता है कि आपमें कोई हरकत नहीं है तो यह अपने आप ही इमरजेंसी नंबर को कॉल मिला देता है. ऊपर वाले केस में भी ऐसा ही हुआ था.


ये भी पढ़ें 


Amazon Offer On iPad: Valentine’s Day पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें ये गैजेट, पसंद आने की गारंटी है!


Jio Airtel और Vi के ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान, जानिए आपके लिए कौनसा है फिट