पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है. टेक्नोलॉजी इंसान के बड़े से बड़े काम को बड़ी आसानी से कह देता है. पर टेक्नोलॉजी किसी इंसान की जान बचाने में मदद करे ऐसा जल्दी सुनने को नहीं मिलता है. ऐसी ही सिंगापुर से सामने आई है. जहां एप्पल वॉच ने एक इंसान की जान बचाई है. दरअसल सिंगापुर में एक युवक का उसके बाइक चलाते वक्त एक एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि वह युवक हादसे के बाद वहीं बेहोस हो गया. जिस स्थान पर युवक के साथ यह हादसा हुआ वहां पर कोई और इंसान मौजूद नहीं था. ऐसे गंभीर वक्त पर एप्पल वॉच ने उसकी मदद की और तुरंत एक्टिव होकर एंबुलेंस को बुला लिया.


केसे हुआ युवक का हादसा


आंग मो किओ में बाइक सवार युवक एक वैन से टकरा गई. बाइक सवार की नाम मुहम्मद फितरी नाम है. एक्सीडेंट के बाद वैन सवार ने उसे वहीं छोड़ दिया. पुलिस फिलहाल इस घटना को हिट एंड रन बता रही है और इस हादसे की जांच में जुटी हुई है.


कैसे स्मार्ट वॉच ने बचाई जान


फितरी एप्पल का स्मार्ट वॉच पहनता था. एक्सीडेंट के वक्त एप्पल के स्मार्ट वॉच को युवक के एक हार्ड फॉल का पता चला और तुरंत इमेरजेंसी कॉन्टेक्ट में शामिल लोगों को संदेश भेज दिया. फिर स्मार्ट वॉच ने एंबुलेंस की मांग की. वानबाओ ने कहा कि राहगीरों ने प्रेमिका से बात की. एप्पल के लाइफ सेविंग फंक्शन बहुत आभारी है. अगर मौके पर एप्पल वॉच कॉल नहीं करती तो उसकी मौत हो जाती. एप्पल के मैसेज के बाद ही वहां बचाव दल पहुंची और उस युवक की जान बच सकी.


यह भी पढ़ें:


Gandhi Jayanti 2021: जानें बापू के वो पांच आदोलन जिनके चलते अंग्रेजी हुकूमत भारत छोड़ने पर मजबूर हो गई


केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस साल असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए पीएचडी डिग्री होना जरुरी नहीं