Apple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस
Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में नई वॉच 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच 10 सीरीज का डिजाइन काफी स्टाइलिश है जो लोगों को बेहद पसंद आ सकता है.
![Apple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस Apple Watch Series 10 launched with AI features know specs and price Apple Watch Series 10: एप्पल ने लॉन्च की अपनी नई वॉच 10 सीरीज, बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से है लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/09/75f6c439c6256f8f5c6fb38790480c7f17259021396031071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple Watch Series 10 Launched: एप्पल ने अपने मेगा इवेंट में नई वॉच 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस नई वॉच 10 सीरीज का डिजाइन काफी स्टाइलिश है जो लोगों को बेहद पसंद आ सकता है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने कई नए हैल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी प्रदान कराए हैं जो लोगों के काफी काम आते हैं. एप्पल वॉच 10 सीरीज में कंपनी ने लंबी बैटरी लाइफ का दावा किया है जो इसे बाकी वॉच से अलग बनाता है.
टिम कुक ने एप्पल वॉच 10 सीरीज की घोषणा की और बताया कि इसमें अब तक सबसे बड़ा डिस्प्ले और सबसे पतला डिजाइन दिया गया है. सीओओ जेफ विलियम्स ने इस प्रॉडक्ट के बारे में विस्तार में बताते हुए जानकारी दी कि, सीरीज 10 में एप्पल वॉच अल्ट्रा से भी बड़ा डिस्प्ले साइज दिया गया है. बड़ी स्क्रीन टेक्स्ट पढ़ने, न्यूज़ और अन्य सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स को पढ़ने के लिए सुविधाजनक होगा. डिस्प्ले और केस का वाइडर एस्पेक्ट रेशियो है.
Apple Watch 10 Series स्पेक्स
Apple Watch Series 10 starts at $399. You can order today and will be available on September 20! pic.twitter.com/ANrHJFP1cw
— Apple Hub (@theapplehub) September 9, 2024
इस वॉच में पहली बार वाइड-एंगल ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले दी गई है. सीरीज़ 10 का डिस्प्ले कोण से देखने पर भी काफी आसानी से दिख जाता है. इसका केस "टिकाऊ" एल्युमिनियम मिक्स मेटल से बना है. इसके स्पीकर्स भी शानदार हैं. इसमें स्पीकर्स के माध्यम से म्यूज़िक और मीडिया भी प्ले कर सकते हैं. इस वॉच सीरीज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसे सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर 80 प्रतिशत की बैटरी मिलेगी. इसे ब्लैक, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में लॉन्च किया गया है. एप्पल वॉच सीरीज़ 10 अब नए पॉलिश्ड टाइटेनियम फिनिश में भी आती है. एप्पल का कहना है कि इसकी वजह से घड़ी न केवल पतली है, बल्कि हल्की भी है.
एप्पल का वॉच ओएस 10 कई नए फीचर्स पेश करता है, जिसमें फोटो ऐप और एक नया ट्रांसलेट ऐप शामिल है. सीरीज़ 10 ऐप्पल वॉच नई एस10 चिप द्वारा संचालित है, जो चार-कोर न्यूरल इंजन के साथ आती है. इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, नया टाइटेनियम सीरीज़ 10 मॉडल ऐप्पल की पहली 100% कार्बन-न्यूट्रल ऐप्पल वॉच है.
सीरीज़ 10 की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी स्लीप एपनिया का पता लगाने की क्षमता है. स्लीप एपनिया के 80% मामलों का निदान नहीं हो पाता है, ऐप्पल वॉच का लक्ष्य नींद के दौरान सांस लेने में होने वाली गड़बड़ी पर नजर रखना है और इस समस्या का समाधान करना है, जो संभावित रूप से यूजर्स को उनकी स्थिति के बारे में शुरुआती जानकारी प्रदान करता है. यह डिवाइस 18 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करती है. कंपनी के अनुसार ये वॉच महज 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल वॉच सीरीज 10 (Apple Watch Series 10) के GPS मॉडल को कंपनी ने यूएस में 399 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया है. वहीं इसके GPS+Cellular मॉडल की कीमत कंपनी ने 499 डॉलर रखी है.
यह भी पढ़ें:
30 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ Apple Airpods 4 लॉन्च, जानें फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)