देश के इस शहर में खुल रहा Apple का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर, सामने आई पहली झलक, जानिए कैसा होगा
एपल स्टोर के जिस फोटो को शेयर किया गया है, वो मुंबई में प्राइम लोकेशन पर स्थित है क्योंकि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल दुनिया भर के कई आइकॉनिक ब्रांडों का मॉल है.
![देश के इस शहर में खुल रहा Apple का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर, सामने आई पहली झलक, जानिए कैसा होगा Apple will launch its first retail store in Mumbai India soon shares first photo देश के इस शहर में खुल रहा Apple का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर, सामने आई पहली झलक, जानिए कैसा होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/d774232fdb5220746a0661dcfbee8f281680680442718460_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple Retail Store : काफी समय से ये खबरें सामने आ रही थी कि एपल भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब कोई खबर या लीक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. बल्कि स्टोर की पहली झलक सामने आई है. एपल का पहला ऑफिशियल रिटेल स्टोर मुंबई में खुलने जा रहा है. मुंबई में यह बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ओपन होगा. एपल ने बुधवार सुबह (5 अप्रैल 2023) को अपने अपकमिंग स्टोर की एक फोटो साझा की है. स्टोर की साइड की दीवार पर बड़े अक्षरों में 'हैलो मुंबई' लिखा हुआ है. आइए खबर में डिटेल जानते हैं.
सामने आई स्टोर की पहली झलक
एपल स्टोर के जिस फोटो को शेयर किया गया है, वो मुंबई में प्राइम लोकेशन पर स्थित है क्योंकि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल दुनिया भर के कई आइकॉनिक ब्रांडों का मॉल है. एपल ने स्टोर को बाहर से काफी रंगीन बनाया है. यहां तक कि एपल का लोगो भी रंगीन ही नजर आ रहा है.
Finally! Apple's first retail store in India to come up at Jio World Drive Mall, Mumbai in India. #Apple pic.twitter.com/9krOMl909G
— Sulabh Puri (@sulabhpuri) April 5, 2023">
iPhone 12 और 13 की हुई खूब बिक्री
आपने पहले जरूरी एपल के प्रोडक्ट खरीदे होंगे, लेकिन वे एपल के खुद के ऑफिशियल स्टोर नहीं हैं. हालांकि, सरकार और एपल कंपनी की बातचीत के बाद अब आखिरकार भारत में एपल का ऑफिशियल स्टोर खुलने जा रहा है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, 2022 में सैमसंग, शाओमी, वीवो और ओप्पो के बाद ऐपल की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 4 फीसदी शेयर थे. हालांकि, iPhone 12 और iPhone 13 मॉडल की मजबूत मांग की वजह से कम्पनी l ने अपने शिपमेंट में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की ग्रोथ देखी है.
नई दिल्ली में खुलेगा नेक्स्ट स्टोर
कई लीक रिपोर्ट बता रही हैं कि मुंबई स्टोर के लॉन्च के बाद एपल नई दिल्ली में भी एक अपना स्टोर खोलेगी. कहा जा रहा है कि नई दिल्ली में रिटेल स्टोर साकेत में स्थिति सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खोला जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली में स्टोर 10,000 वर्ग फुट से अधिक का होगा. आने वाले कुछ महीनों में हमें इससे जुड़ी अधिक जानकारी मिल सकती है.
भारत पर ध्यान दे रही एपल
एपल (Apple) के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन चुका है. भारत में आईफोन की जबरदस्त बिक्री हुई है. शायद यही वजह है कि कंपनी अधिक ग्रोथ के लिए भारत पर फोकस कर रही है. कंपनी के CEO टिम कुक ने भी कहा था कि भारत एपल के लिए 'बेहद रोमांचक बाजार' है और 'प्रमुख फोकस' है.
यह भी पढ़ें - लेटेस्ट लॉन्च हुए आईफोन 14 के पीले वैरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट, सीधे 12 हजार की हो रही बचत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)