Apple Dark Sky Weather App: अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए एक एक जरूरी खबर है. दरअसल, एक ऑफिशिशियल ऐलान करते हुए Apple ने यह जानकारी दी है कि कंपनी ने अपना एक लोकप्रिय ऐप बंद कर दिया है. एपल ने अपना Weather app Dark Sky बंद कर दिया है. कंपनी ने अप्रैल 2020 में इस ऐप का अधिग्रहण किया था और अब कंपनी ने इस ऐप को कुछ महीने बाद ऐप स्टोर से हटाने का फैसला किया है. अब आगे यह ऐप अपनी सेवा नहीं दे पाएगा, लेकिन इसमें चिंता वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि ऐप्पल वेदर ऐप पहले जैसे ही अपना काम करता रहेगा.


साल 2020 में Apple ने जब इस ऐप का अधिग्रहण किया था तो उस दौरान एपल पहले से ही iPhone, Mac और iPad में प्री इंस्टॉल वेदर ऐप देता प्रोवाइड कराता था. जिसके बाद डार्क स्काई के फीचर्स को Apple के साथ इंटीग्रेटेड कर दिया गया था. Apple Weather यूजर की मौजूदा लोकेशन के आधार पर हाइपर लोकल फोरकास्ट की जानकारी देता है. साथ ही यह 1 घंटे बाद के मौसम की जानकारी भी देता है. सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आप आने वाले 10 दिनों तक के मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.


कुछ ओएस पर है अभी भी अवेलेबल
एपल वेदर अभी iOS 16, iPadOS 16 और macOS 13 Ventura पर चालू है. ऐसे यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जिन्होंने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है. इस जानकारी को खुद एपल ने शेयर किया है. कंपनी के ऐलान के अनुसार, एपल अपने डार्क स्काई ऐप के थर्ड पार्टी वेदर ऐप्स के API को 31 मार्च से बंद कर देगी. बता दें कि डार्क स्काई के एंड्रॉयड और वियर ओएस ऐप्स को जुलाई 2020 यानी अधिग्रहण के 2 महीने बाद ही खत्म कर दिया था और अब इसे ऐप स्टोर से भी हटाया जा रहा है.


कंपनी कर रही है नए iPad Pro models पर काम
हाल ही में मैक रिपोर्ट्स ने इस जानकारी को शेयर कर बताया है कि एपल नए iPad Pro मॉडल्स पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी दो नए OLED iPad Pro मॉडल्स तैयार कर रही है, जिन्हे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी इसी दौरान एक नया मिनी iPad भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो नए आईपैड के हार्डवेयर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आईपैड की बेहतर स्पीड और इसको मल्टी टास्क बनाने के लिए इसमें न्यू चिपसेट और काफी कुछ नया शामिल किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बात का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.


यह भी पढ़ें -


ज़मीन के अंदर और पुल के ऊपर चलने के बाद अब पानी में भी चलेगी मेट्रो... जानिए इस अनोखी टेक्नोलॉजी को