आइफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. आईफोन की मैनुफैक्चरिंग करने वाली कंपनी एप्पल (Apple) अपने आने वाले आईफोन को और स्मार्ट बनाने की तैयारी में है. कंपनी आईफोन 15 (iPhone 15) और आईफोन 16 (iPhone 16) को अपग्रेड करने जा रही है. कुओ की खबर के मुताबिक, नए यूजर्स को आने वाले दिनों में अपग्रेडेट हैंडसेट मिलेंगे. एप्पल इन नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल कंपनी का लेटेस्ट आईफोन iPhone 14 और iPhone 14 Pro है.
iPhone 15 लाइनअप में होगा ये अपग्रेड
iPhone 15 लाइनअप में एक नया, अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप होगा जो विजन प्रो हेडसेट के साथ इंटीग्रेशन में सुधार करेगा. कंपनी ने iPhone 11 के बाद से उसी U1 UWB चिप का इस्तेमाल किया है. कुओ के मुताबिक, iPhone 15 की UWB प्रोडक्शन प्रोसेस को 16nm से ज्यादा एडवांस 7nm में अपग्रेड किया जाएगा. खबर के मुताबिक, एप्पल की U1 चिप, वॉच सीरीज़ 6 और नए होमपॉड मिनी, सेकेंड-जेन होमपॉड, नए एयरपॉड्स प्रो के केस और एयरटैग्स में भी है. U1 फाइंड माई फीचर्स, हैंडऑफ़, प्रिसिजन फाइंडिंग और एयरड्रॉप की परमिशन देता है.
iPhone 16 में भी होगा अपग्रेड
आइफोन 15 की तरह iPhone 16 में भी अपग्रेड होगा. कुओ के लीक के हवाले से एचटीटेक की खबर के मुताबिक, आइफोन 16 को Wi-Fi 7 में अपग्रेड किया जाएगा. इसका मकसद है कि एक ही लोकल नेटवर्क पर हार्डवेयर प्रोडक्ट बेहतर ईकोसिस्टम उपलब्ध कराया जा सके.
भारत से एप्पल का निर्यात बढ़ा
आईफोन मेकर एप्पल ने मई में 10,000 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन भारत से एक्सपोर्ट किए. इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी ने अप्रैल और मई महीने में 20,000 करोड़ से ज्यादा के फोन भारत से एक्सपोर्ट किए हैं जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. बीते साल अप्रैल और मई में कंपनी ने 9,066 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन (iPhone) एक्सपोर्ट किए थे. साल 2023 में भारत से Apple iPhone का निर्यात लगभग चार गुना बढ़कर 5 बिलियन डॉलर के पार हो गया गया.
यह भी पढ़ें
फोन में ये सेटिंग्स कर लें ऑन, चोर भी परेशान होकर वापस कर जाएगा!