टेक जाइंट गूगल को इंटरनेट की दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है. लेकिन अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एपल ने गूगल को चुनौती देने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल को चुनौती देने के लिए एपल अपना सर्च इंजन तैयार कर रहा है. एपल का iOS 14 और iPad OS 14 जल्द ही पेश होने जा रहा है और उनमें कई बड़े बदलाव होने के संकेत मिले हैं. iOS 14 और iPad OS 14 में एपल का अपना सर्च इंजन मिल सकता है.


पिछले कई सालों से गूगल एपल के सफारी ब्राउजर में डिफॉल्ट सर्च इंजन बना हुआ है. गूगल डिफॉल्ट सर्च इंजन बन रहने के लिए एपल को हजारों करोड़ रुपये भी देता है. लेकिन अब गूगल और एपल के बीच का करार खत्म होने जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल को अब यूके में कड़ी चुनौती मिल रही है. इतना नहीं नहीं एपल पर गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन से हटाने का दबाव भी झेलना पड़ सकता है. एपल के सामने मांग की जा रही है कि वह यूजर्स को अपने आप डिफॉल्ट सर्च इंजन चुनने का विकल्प दे.


मिल सकते हैं ये फीचर्स


रेगुलेटर्स के प्रेशर की वजह से एपल गूगल को सर्च इंजन से हटाने और अपना सर्च इंजन बनाने पर काम कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि एपल का सर्च इंजन गूगल, बिंग और याहू जैसे पहले से मौजूद सर्च इंजन से काफी अलग हो सकता है.


जो जानकारी सामने आई हैं उनके मुताबकि एपल का सर्च इंजन पर विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे और यह पूरी तरह से ही प्राइवेट होगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि एपल का सर्च इंजन काम कैसे करेगा. ये भी मालूम नहीं चल पाया है कि यह सर्च इंजन सिर्फ एपल के प्रोडक्ट में ही मिलेगा या फिर दूसरे डिवाइस पर भी इसे ऑपरेट किया जा सकेगा. लेकिन यह तय है कि गूगल को चुनौती देने के लिए एपल अपना सर्च इंजन बनाने पर तेजी से काम कर रहा है.


अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी हो जाती है खत्म तो आज ही करें ये काम